अध्यक्ष केपीएस केशरी ने दिया था प्रस्ताव , मान लिए विभाग ने , 28 को होगा उद्यमी संवाद
प्रत्येक माह के अन्तिम शुक्रवार को संध्या 4.00 बजे से बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के सभागार में होगा मंत्री का उद्यमी संवाद
vijay shankar
पटना : राज्य के उद्यमियों से सीधा संवाद करने, उनकी सुझावों एवं समस्याओं से अवगत होने तथा राज्य में औधोगिकरण की गति को बढ़ाने के उद्देश्य से माननीय उद्योग मंत्री श्री नीतीश मिश्रा जी प्रत्येक माह मा0 मंत्री का उद्यमी संवाद नाम से कार्यक्रम आयोजित करेंगे। इस बात की जानकारी बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआईए) की ओर से निर्गत प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष केपीएस केशरी ने बताया कि बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन ने उद्योग मंत्री जी से प्रत्येक माह उद्यमियों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित करने का प्रस्ताव एवं सुझाव रखा था। मंत्री महोदय ने एसोसिएशन द्वारा रखे गये प्रस्ताव एवं सुझाव को सकारात्मक रूप में लेते हुए प्रत्येक माह के अन्तिम शुक्रवार को संध्या 4.00 बजे बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के सभागार में मा0 मंत्री का उद्यमी संवाद आयोजित किए जाने की सहमति प्रदान की है। श्री केशरी ने आगे बताया कि इस माह उपरोक्त मा0 मंत्री का उद्यमी संवाद कार्यक्रम अगले सप्ताह 28-08-2024 को संध्या 4-00 बजे एसोसिएशन के सभागार में आयोजित होना निर्धारित की गयी है।
उपरोक्त उद्यमी कार्यक्रम में कोई भी उद्यमी चाहे वह कार्यरत हो अथवा राज्य में निवेश करने को इच्छुक है] भाग ले सकता है तथा माननीय मंत्री महोदय के समक्ष अपनी सुझाव एवं समस्याओं को साझा कर सकता है। इसके लिए बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से सभी अंशधारकों को सूचना एवं निमंत्रण भेजी जा रही है।
बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से अपने आउटरीच कार्यक्रम के तहत अगला ‘^उद्योग संवाद कार्यक्रम’होने जा
रहा है सिवान में – बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएषन राज्य के उद्यमियों के साथ सीधा संपर्क बनाने तथा उनके माध्यम से
क्षेत्र विषेष की समस्याओं तथा उनके समाधान के उपाय पर चर्चा करने के उद्देष्य से राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में जा
कर ^उद्योग संवाद कार्यक्रम’का आयोजन कर रहा है। इस कड़ी का अगला ^^उद्योग संवाद कार्यक्रम’दिनांक 24 अगस्त
2024 को सिवान में आयोजित होने जा रहा है। इस बात की जानकारी एसोसिएशन की ओर से निर्गत एक प्रेस विज्ञप्ति
के माध्यम से एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री केपीएस केशरी द्वारा दी गयी। श्री केशरी ने बताया कि उपरोक्त उद्योग संवाद
कार्यक्रम उद्योग विभाग (महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, सिवान) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम
में भाग लेने हेतु सिवान क्षेत्र के उद्यमियों के साथ साथ उद्योग विभाग] बैंक, जिला प्रशासन ¼जिलधिकारी] उप-
विकास आयुक्त] पुलिस अधीक्षक½ को भी आमंत्रित किया गया है। श्री केशरी ने आगे बताया कि सिवान का उपरोक्त
कार्यक्रम होटल दी रॉयल पार्क में मध्यायन 12-00 बजे से आयोजित होना निर्धारित किया गया है। उनके द्वारा यह भी
जानकारी दी गयी कि सिवान में कार्यक्रम के बाद हमलोग गोपालगंज में भी उद्योग संवाद कार्यक्रम’ उसी दिन दिनांक
24-08-2024 को आयोजित करने का कार्यक्रम निर्धारित कर रखा है।