नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो

पटना : बिहार विद्युत विनियामक आयोग (BERC) ने विद्युत वितरण कंपनी यथा SBPDCL एवं NBPDCL के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए टैरिफ आदेश जो 1 अप्रैल 2024 से प्रभावित होगा, जारी किया। इस टैरिफ आदेश पर बीआईए अधिकारीयों ने मिश्रित प्रतिक्रिया व्यक्त की है बिहार विद्युत विनियामक आयोग द्वारा जारी की गयी टैरिफ आदेश पर बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन ने मिश्रित प्रतिक्रिया व्यक्त की है। सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए यूनिट चार्ज में कोई वृद्धि नहीं की गयी है बल्कि 2 प्रतिशत की कमी की गयी है जो स्वागत योग्य है। टैरिफ आदेश के जल्द ही आने की सम्भावना है ।

एसोसिएशन के अध्यक्ष केपीएस केशरी ने टैरिफ आदेश पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हम विद्युत विनियामक आयोग के निर्णय का स्वागत करते हैं कि इन्होंने विद्युत वितरण कंपनियों के टैरिफ में बढ़ोतरी प्रस्ताव को स्वीकार कर कमी लाने का आदेश निर्गत किया है। उन्होंने आगे कहा कि पिछले वर्ष यूनिट चार्ज तथा केभीचार्ज में अप्रत्याशीत वृद्धि की गयी थी। हमलोगों ने जनसुनवाई के दौरान अपना तार्किक पक्ष रखा था तथा उम्मीद थी कि यूनिट चार्ज में कमी आयेगी लेकिन 2 प्रतिशत की बहुत ही कम है। पुनः केभीए चार्ज जो पिछले वर्ष लगभग दोगुना किया गया था जिसपर सरकार द्वारा कोई प्रोत्साहन अनुदान भी नहीं उपलब्ध कराया जा रहा है] हमलोगों को यह उम्मीद थी कि केभीए चार्ज में भी कमी आयेगी] लेकिन केभीए चार्ज में कोई कमी नहीं की गयी है। जिससे उपभोक्ता विशेषकर औद्योगिक उपभोक्ता निराश हैं। श्री केशरी ने आगे कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि सरकार तथा आयोग इस आदेश पर पुर्नविचार करेगा।

विद्युत कंपनियों के बहुत सारे प्रस्ताव जैसे विपत्रिकरण के लिए न्युनतम अनुबंध मांग को मौजूदा 75 प्रतिशत से बढ़ाकर 85 प्रतिशत करने का प्रस्ताव] HTSS श्रेणी के उपभोक्ता हेतु लोड फैक्टर इन्सेन्टिभ को वापस लेने का प्रस्ताव, ऑनलाइन माध्यम से बिल भुगतान करने हेतु प्रोत्साहन राशि की अधिकतम सीमा निर्धारित किए जाने की प्रस्ताव को आयोग ने अस्वीकार कर दिया है जिसकी वकालत एसोसिएशन ने आम जन सुनवाई में की थी। हम आयोग के इस कदम का स्वागत करते हैं।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *