विजय शंकर

पटना , 26 अक्टूबर । बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआईए) द्वारा अपने प्रांगण में शक्ति इफोटेक प्रा0 लि0 के सहयोग से टैली प्राइम न्यू रिलीज 5.0 पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य टैली साफ्टवेयर के नये वर्जन से उद्यमियों को अवगत कराना ताकि वे इस साफ्टवेयर का सुगमतापूर्वक संचालित कर सके तथा अपने एकाउंट्स का रख-रखाव सही तरीके से कर सके।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री केपीएस केशरी ने कहा कि व्यापार के स्वरूप एवं कार्यशैली में लगातार परिवर्तन हो रहा है। व्यापार का फैलाव अब वैश्विक हो गया है। प्रति दिन नये नये तकनीकी आ रहे हैं। जिसके कारण व्यापार में प्रतिस्पर्द्धा लगातार बढ़ते जा रहा है। सरकार के ओर से भी आये दिन नई नई नीतियों का निर्माण एवं दिशा निर्देश निकलते रहते हैं। सरकार द्वारा निर्गत नीतियों एवं दिशा निर्देश का अनुपालन भी व्यापार में जटिलता बढ़ा रही है। उपरोक्त परिस्थितियों में यह आवश्यक है कि हम अपने लेन-देन को ज्यादा पारदर्शी रखें। साफ्टवेयर आज सबसे अधिक लोकप्रिय एवं भरोसे का साफ्टवेयर है जिसके माध्यम से हम अपने एकाउंट्स के विभिन्न अव्यवों को मेंटेन कर रहे हैं। व्यापारिक चुनौतियों का सामना करने तथा अपने व्यापार को आगे बढ़ाने में लेखा खाता का बहुत महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है। हमारा एकाउंट्स हमें अपने व्यापार के उतार-चढ़ाव से प्रतिदिन अपडेट रखता है। नई कार्य योजना को निर्धारित करने में हमारी मदद करता है। अतः यह आवश्यक है कि हमारे पास एक ऐसा साफ्टवेयर उपलब्ध हो जो इज ऑफ डुईंग बिजनेस के कन्सेप्ट को आगे बढ़ाते हुए हमारी मदद करे। टैली साफ्टवेयर इन जरूरतों को पूरा करने में हमारी मदद कर रहा है। यह अच्छी बात है कि टैली अपने साफ्टवेयर को विभिन्न प्रकार की चुनौतियों से अपने ग्राहकों को सहायता करने हेतु लगातार अपग्रेड करते रहता है।
इस मौके पर शक्ति इफोटेक के विशेषज्ञ ने पावर प्वांट प्रजेंटेशन के माध्यम से टैली के प्राइम न्यू रिलीज 5.0 के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी। शक्ति इफोटेक के प्रबंध निदेशक श्री रोशन ढंढारिया और उनके कंपनी के अन्य टेकनिकल विशेषज्ञों तरवेज हयात कुमार मोनू और राज अभय ने टैली प्राइम 5.0 के संबंध में बताया कि जीएसटी पोर्टल पर बिना गये कैसे टैली साफ्टवेयर के माध्यम से अपना जीएसटी रिटर्न फाइल किया जा सकता है जिससे व्यापार करना आसान होगा, कैश फ्लो पर अच्छी तरह से नियंत्रण बढ़ेगा, व्यवसायिक दक्षता बढ़ेगी।
उपस्थित प्रतिभागियों द्वारा पूछे गये विभिन्न सबालों तथा शंकाओं का समाधान भी इस अवसर पर उपस्थित विशेषज्ञों द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम में एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम अग्रवाल , महासचिव श्अमरनाथ जयसवाल,कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार, पूर्व अध्यक्ष अरूण अग्रवाल, रामलाल खेतान के साथ बड़ी संख्या में एसोसिएशन के सदस्यगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अवसर पर कंक्लूडिंग रिमार्क्स एसोसिएशन के महासचिव श्री अमरनाथ जयसवाल द्वारा रखा गया।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed