विजय शंकर 
पटना ; भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास संस्थान के द्वारा बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के साथ मिल कर आज दिनांक 21-2-2022 को उद्यमिता जागरूकता पर एक कार्यक्रम बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन प्रांगण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अरूण अग्रवाल उपस्थित थे। जबकि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास संस्थान पटना की ओर से सहायक निदेशक रविकांत एवं नवीन कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए सहायक निदेशक श्री रविकांत ने कहा कि यह कार्यक्रम भारत सरकार के एमएसएमई पंत्रालय के उद्यमिता- सह-कौशल विकास योजना के तहत आयोजित किया जा रहा है जिसका उद्देश्य वर्तमान में उद्यमियों के बीच उद्यमिता के महत्त्व, प्रक्रियाओं, इस सम्बन्ध में विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं बिहार राज्य में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम के उद्यम (एमएसएमएई) क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए उपलब्ध वित्तीय सहायता के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना है।
इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष अरूण अग्रवाल ने कहा कि उद्यमिता की महत्ता एवं आवश्यकता को नकारा नहीं जा सकता, खास कर जब हम एमएसएमई प्रक्षेत्र के बारे में चर्चा कर रहे हैं तो। सरकार ने भी उद्यमिता विकास की आवश्यकता के मद्देनजर अनेक तरह की प्रोत्साहन नीतियों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को अपना उद्यम लगाने तथा स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने इस अवसर पर प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के चिन्तन की भी सराहना की जिसमें उन्होंने डंाम पद प्दकपं को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है।
कार्यक्रम में Power point presentation के माध्यम से भारत सरकार द्वारा MSME प्रक्षेत्र के उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं यथा – प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, स्फूर्ति योजना, कलस्टर विकास योजना, स्टार्टअप योजना के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से भाग लेने आये उद्यमियों को जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष श्री संजय गोयेनका ने किसी भी उद्यम का लगाने में किन किन बातों का ख्याल रखना पड़ता है, project report कैसे तैयार किया जाता है, project report तैयार करने में किन किन बारीकियों पर ध्यान देना आवश्यक है, जैसे महत्त्वपूर्ण बिन्दु पर विस्तृत रूप से प्रतिभागियों को बताया।
कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष श्री मनीष कुमार तिवारी ने की। कार्यक्रम में एसोसिएशन के सदस्यों के साथ साथ बिहार महिला उद्योग संघ की महिलाओं ने भी भाग लिया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *