Vijay shankar

पटना। उद्योग मंत्री द्वारा घोषित किया गया उद्यमी संवाद कार्यक्रम का पहला उद्यमी संवाद 28-8-2024 को बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिशन के प्रंगण में आयोजित किया गया, जिसमें राज्य के कोने कोने से 150 से अधिक उद्यमी, जो अलग अलग उद्यम प्रक्षेत्र से जुड़े थे, उपस्थित हुए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उद्यमियों की समस्याओं के साथ साथ उनके सुझावों को समझना एवं जानना था, जो राज्य के औद्योगिकरण प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में योगदान कर सके।

अलग अलग क्षेत्रों के उपस्थित हुए प्रतिनिधियों ने इस अवसर पर अपनी बातों को रखी। जिसमें से कुछ समस्यायें सामान्य प्रकृति की थी जो पूरे राज्य की समस्या थी, कुछ समस्यायें क्षेत्र विशेष की तथा स्थानीय प्रकृति की थी। उद्यमियों द्वारा जो समस्यायें और सुझाव रखी गयी उनमें
– बियाडा के आधारभूत संरचना यथा सड़क, नाली, सुरक्षा, जलजमाव से सम्बन्धित थी। इसके साथ साथ उद्यमियों ने बियाडा द्वारा पिछले दिनों बड़ी संख्या में भूआवंटन रद्द किए जाने, एक्जीट पाॅलिसी को व्यवहारिक और निरंतर जारी रखे जाने की प्रकृति का निर्धारण करने, बियाडा द्वारा लगाये जा रहे सुविधा शुल्क का अव्यवहारिक होने जैसी बातें रखी गयी।
माननीय मंत्री द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि बियाडा के विषय पर वे अलग से उद्यमियों के साथ बैठक कर समस्या का व्यवहारिक समाधान निकाले जाने का प्रयास करेंगे।
– बहुत सारे उद्यमियों द्वारा विद्युत से सम्बन्धित समस्याओं को जिक्र किया गया जिसमें बिना निर्धारित समय के बिजली का काटा जाना, नया कनेक्शन लेने पर सिक्युरिटी डिपोजिट के रूप में बैंक गारंटी न ले कर सीधे पैसा जमा किए जाने का प्रावधान, फिक्स चार्ज के रूप में लगाये जाने वाले विद्युत दर के कारण उद्यमियों खास कर सिजनल इंडस्ट्रीज हो रही परेशानी, दूर दराज के क्षेत्रों में स्थापित उद्योगों जो कलस्टर के रूप में स्थापित हुए हैं, उन्हें डेडिकेटेड फिडर से बिद्युत आपूत्र्ति नहीं किए जाने के कारण अन्य कई तरह की परेशानी जैसी समस्याओं का जिक्र किया गया।
– सरकार की नीति जैसे सरकार की खरीद अधिमानता नीति का सही ढंग से अनुपालन नहीं होने के कारण स्थानीय उद्योगों को सरकार की खरीददारी में उचित भागिदारी नहीं मिल पाना।
– सरकार के नीति के तहत घोषित कई सुविधाओं को मिलने में हो रही व्यवहारिक कठिनाईयाँ।
– स्टार्टअप की भी समस्या बैठक में रखी गयी। माननीय मंत्री ने सुझाव रखा कि स्टार्टअप से जुड़े विषय पर वे अलग से स्टार्टअप गू्रप के साथ बैठक कर उनकी समस्या को समझना और समाधान निकाले का प्रयास रहेगा।

मंत्री द्वारा ध्यानपूर्वक समस्याओं को सुना और नोट किया गया। उनके द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि उनका यथासंभव यह प्रयास रहेगा कि उद्यमियों द्वारा जो समस्यायें आयी है उनका निराकरण हो। इसके लिए मंत्री द्वारा अश्वासन दिया गया कि वो चाहेंगे कि अगली बार ज्यादा समय लेकर विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक में भाग लें साथ ही उन्होंने बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन को सुझाव दिया कि उद्यमियों को पहले से इकट्ठा कर विषयवार अलग अलग कर के अग्रीम में उन्हें उपलब्ध करा दे तो उनके निराकरण में ज्यादा सहुलियत होगी।
कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभुकोें के साथ भी मंत्री महोदय अलग से मुलाकात की तथा उनकी समस्याओं को समझा तथा उनके त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *