नेशनल मेडिकल कमीशन की विशेषज्ञ समिति की बैठक में बीआई के महासचिव आशीष रोहतगी विशिष्ट अतिथि के रूप में हुए शामिल
विजय शंकर
पटना : नेशनल मेडिकल कमीशन द्वारा कल 3-2-2022 को निजी मेडिकल संस्थाओं तथा डीम्ड विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए जो नयी गाइड लाइन अधिसूचित किया गया है, जिसके अंतर्गत सम्बन्धित मेडिकल संस्थान एवं डीम्ड विश्वविद्यालय अपने यहां निर्धारित कुल सीट का 50 प्रतिशत सीट पर नामांकन सम्बन्धित राज्य सरकार / केन्द्र शासित राज्य के द्वारा संचालित मेडिकल कॉलेजों / संस्थानों में निर्धारित फीस के बराबर लिए जाने का प्रावधान किया गया है, जिसका बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन स्वागत करता है।
बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन का मानना है कि नेशनल मेडिकल कमीशन के उपरोक्त नये निर्देश वैसे मेधावी छात्र, जो सरकारी मेडिकल संस्थानों में नामांकन लेने से वंचित रह जाते हैं तथा निजी मेडिकल संस्थानों के निर्धारित फीस नहीं देने के कारण नामांकन नहीं करा पाते हैं, उन सभी छात्रों/ अभिभावकों को बड़ी राहत होगी , साथ ही राष्ट्र एवं समाज को अच्छे मेधावी डॉक्टर तथा अन्य मेडिकल स्टाफ उपलब्ध होंगे।
एसोसिएशन के अध्यक्ष अरूण अग्रवाल ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि नेशनल मेडिकल कमीशन द्वारा अधिसूचित उक्त दिशानिर्देश जिसका निर्धारण एक विशेषज्ञ समिति द्वारा किया गया, जिसमें आशीष रोहतगी जी, जो बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के महासचिव हैं, विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल थे, यह बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के लिए निश्चित रूप से हर्ष एवं गौरव का विषय है। श्री अग्रवाल ने आशा जतायी कि नेशनल मेडिकल कमीशन द्वारा अधिसूचित दिशानिर्देश को जल्द से जल्द लागू कर दिया जायेगा तथा समाज को इसका लाभ मिलना शुरू हो जायेगा।