विजय शंकर 
पटना : बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएषन द्वारा प्रांगण में आज से स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार के सहयोग एवं मार्ग-दर्शन में दो दिवसीय कोविड-19 के विरूद्ध प्रतिरक्षा टीकाकरण शिविर का आयोजन किया किया गया, जिसका औपचारिक उद्घाटन कोतवाली थाना के एस.एच.ओ. सुनील कुमार सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष राम लाल खेतान, महासचिव आशीष रोहतगी तथा अन्या सदस्यगण उपस्थित थे।
एसोसिएशन के अध्यक्ष राम लाल खेतान ने बताया कि दो दिवसीय टीकाकरण शिविर के पहले दिन 80 लोगों को टीका लगाया गया। टीका लगाने वाले में 18$ वर्ग के लोग ज्यादा थे। 45$ के आयु वर्ग में टीका लगवाने वालों में प्रथम एवं दूसरे डोज के लोगों ने टीका लगवाया। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कल 19-6-2021 को पूर्वाह्न 11 बजे से संध्या 4 बजे तक टीका लोगों को लगाया जायेगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *