विजय शंकर
पटना । बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन अपने Women’s Empowerment Sub-Committee के अगुआयी में सूर्य मोहिनी ट्रस्ट के साथ मिल कर महिलाओं के कौशल विकास हेतु आज से एक दो दिवसीय कार्यशाल-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। दो दिनों तक चलने वाले इस कार्यशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से सौर ऊर्जा आधारित घरेलू उपयोग के उपकरणों के लगाने, उनके रख रखाव तथा मरम्मत किए जाने का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन केवल महिला प्रतिभागियों के लिए है। जिसमें 15 महिला प्रतिभागी भाग ले रही हैं।
एसोसिएशन के Women’s Empowerment Sub-Committee के चेयरपर्सन तथा सूर्य मोहिनी चैरिटेबल ट्रस्ट की संचालिका श्रीमती संध्या सिन्हा जिनके चिन्तन एवं मार्ग दर्शन में उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गयी है तथा संचालित की जा रही है ने बताया कि वर्तमान में सौर ऊर्जा का इस्तेमाल धीरे धीरे बढ़ रहा है। आने वाले समय में सौर ऊर्जा की उपयोगिता एवं उपयोग में और ज्यादा वृद्धि होना अवश्यंभावि है। सौर ऊर्जा एक अक्षय ऊर्जा स्रोत है तथा यह प्रदूषण रहित ऊर्जा है जिसके अधिकाधिक उपयोग को सरकार भी प्रोत्साहित कर रही है। ऐसी स्थिति में यह निश्चित है कि सौर ऊर्जा को उपयोग में लाने वाले उपकरणों के रख रखाव एवं मरम्मत की आवश्यकता बढ़ने के साथ साथ इसके लिए प्रशिक्षित लोगों की मांग भी बढ़ेगी। चूंकि महिला भी इस काम को करने में सक्षम हो सकती है तथा प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त स्वरोजगार के रूप में सौर ऊर्जा उपरकण के रख रखाव एवं मरम्मत का काम आसानी से कर सकती है, इसी चिन्तन को ध्यान में रख कर इस दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
श्रीमती संध्या सिन्हा ने आगे बताया कि इस प्रशिक्षण का संचालन सेलको फाउंडेशन के विशेषज्ञों द्वारा किया जा रहा है जो इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सारे उपकरण के साथ भाग ले रहे हैं तथा प्रतिभागियों को व्यवहारिक प्रशिक्षण दे रहे हैं जिससे कि दो दिनों के प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त प्रतिभागी कुशल मैकेनिक के रूप में तैयार हो सके।