विजय शंकर
पटना : बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन ने केन्द्रीय मंत्री परिषद द्वारा रेलवे की भूमि को माल ढुलाई और सार्वजनिक कार्य के लिए निजी क्षेत्र को दीर्घकालिक पट्टे पर देने के प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने निर्णय का स्वागत किया है।
केन्द्रीय मंत्री परिषद के उक्त निर्णय जिसमें रेलवे के जमीन को 35 वर्षों के लिए पट्टे पर देने के प्रस्ताव को अनुमति दी है, जिसके तहत अगले 5 वर्ष में 300 पी. एम.गति शक्ति कार्गो टर्मिनल विकसित किए जाने का योजना है, पर अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अरूण अग्रवाल ने इस दूरदर्शी सोच के लिए प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी तथा उनके कैबिनेट को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से धन्यवाद देते हुए कहा कि निश्चित रूप से उक्त निर्णय देश में विकास को गति प्रदान करने के साथ साथ जैसा कि अनुमानित है 1.5 लाख लोगों को रोजगार के नये अवसर उपलब्ध करायेगा। इस निर्णय से दूसरी ओर रेलवे, जो वित्त की समस्या का सामने कर रही है, उसे अतिरिक्त राजस्व की प्राप्ति होगी।
श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि जैसा कि समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात हो रहा है, पट्टे पर दिए जाने वाले नीति के तहत उपलब्ध होने वाले भूखंड पर सोलर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना के साथ साथ सामाजिक आधारभूत संरचना जैसे – अस्पताल, स्कूल आदि स्थापित किए जाने का प्रावधान है, जिससे एक ओर देश को ग्रीण एनर्जी -जिसे भविष्य की एनर्जी भी कहा जाता है – कि उपलब्धता सुलभ होगी, वहीं सामाजिक आधारभूत संरचना की अधिकाधिक उपलब्धता से स्वास्थ एवं शिक्षा क्षेत्र को मजबूती मिलेगी।