बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। आसनसोल के रानीगंज स्थित श्याम सेल कारखाने में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात बड़ा हादसा हुआ है। यहां के मशहूर श्याम सेल कारखाने में फ्लाई ऐश से भरे टैंक के टूटने से उसमें दबकर तीन श्रमिकों की मौत हो गई है। आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से शनिवार को जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि देर रात दुर्घटना के तुरंत बाद पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गई थी। टैंक की राख में दबे शिव शंकर राम को तो बचा लिया गया है जबकि रानीगंज के बल्लवपुर क्षेत्र निवासी 42 वर्षीय तन्मय घोष, अंडाल निवासी 43 वर्षीय दिलीप गोप और बांकुड़ा के पलाशडांगा निवासी 36 वर्षीय शिव शंकर भट्टाचार्य की मौत हो चुकी है। फिलहाल कारखाने में काम बंद रखा गया है और दुर्घटना कैसे हुई इसकी जांच शुरू कर दी गई है। टैंक टूटने के बाद फैली राख को अभी भी पूरी तरह से हटाया नहीं जा सका है। घटना की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया जाएगा। स्थानीय लोगों ने बताया है कि टैंक के टूटने के बाद पुरे कारखाने में भागदौड़ मच गई थी। यहां बड़ी संख्या में मजदूर काम कर रहे थे जिन्होंने जैसे तैसे भागकर अपनी जान बचाई है। आरोप है कि टैंक की मरम्मत के संबंध में कारखाना प्रबंधन को कई बार सतर्क किया गया था लेकिन कोई बचावमूलक कदम नहीं उठाया गया था।