काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रविवार को एक और धमाके किये गए । अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास एक बार फिर धमाका हुआ है। सोशल मीडिया पर आईं कुछ तस्वीरों में एयरपोर्ट के पास काफी धुआं देखा जा सकता है। धमाके के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई है। पहले इसे आतंकी हमला समझा गया, लेकिन अमेरिका ने बाद में कहा कि यह उनका सैन्य अभियान था। अधिकारियों ने बताया कि अमेरिका ने इस्लामिक स्टेट के खुरासान मॉड्यूल के आतंकवादियों को निशाना बनाया गया है । अमेरिकी सेना ने इसे आत्मरक्षा में किया गया हमला बताया है । उल्लेखनीय है कि कि आतंकियों के फिदायीन हमले में 13 अमेरिकी सैनिक के अलावा 170 से अधिक लोग मारे गए । अमेरिका उसी हमले के खिलाफ जवाबी कार्रवाई कर रहा है ।

अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि यह रॉकेट उस गाड़ी पर दागा गया जिसमें इस्लामिक स्टेट के कई फिदायीन हमलावर थे और काबुल एयरपोर्ट पर अमेरिकी नागरिकों पर हमला करने वाले थे । तालिबान ने भी यही कहा है । अधिकारियों ने बताया कि इस्लामिक स्टेट खुरासान के आतंकी को निशाना बनाने के लिए रॉकेट दागा गया, यह आतंकी संगठन पश्चिमी देशों और तालिबान दोनों का दुश्मन है और गुरुवार को एयरपोर्ट के पास हुए हमले का जिम्मेदार है ।

अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि वह शुरुआती जानकारी दे रहे हैं और इसमें कुछ बदलाव हो सकता है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, एयरपोर्ट के नजदीक गुलाई इलाके में रॉकेट गिरा है। सोशल मीडिया पर सामने आए फुटेज में दिख रहा है कि एक रिहायशी इलाके में मकानों के ऊपर काला धुआं उठ रहा है। लोग गलियों में भागते हुए दिख रहे हैं। अमेरिका ने यह हमला ऐसे समय पर किया जब उसके सैनिक और नागरिक अब भी काबुल में मौजूद हैं, जो 31 अगस्त तक वहां से निकल जाएंगे।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *