विजय शंकर
पटना । अनुमण्डल कार्यालय, हिलसा के समक्ष कृषि व किसान विरोधी तीनो कला कानून को रद्द करने व बिजली बिल 2020 के बापसी के लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा के चल रहा अनिश्चित कालीन धरना पाँचवा दिन भी जारी रहा । धरना की अध्यक्षता किसान महासभा के नेता दिनेश कुमार यादव ने की ।
धरना के सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य सह सचिव राजेन्द्र पटेल ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने किसान विरोधी तीन काला कानून व बिजली बिल 2020 लाया है,उसी को लेकर जो देश मे आंदोलन चल रही है वह आजादी के बाद सबसे बड़ी आंदोलन है ,जिसमे लगभग 65 किसानों ने अपने जान गवा चुके है।उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने भी 2006 में ही बाजार समिति को भंग कर दिया है जिसके कारण यहां के किसानों को धान बेचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, पैक्स में जो धान की क्रय किया जा रहा है वह बिचौलिया के माध्यम से क्रय किया जा रहा है, किसानों के धान को ,धान में नमी एवम गोदाम फूल हो गया है के बहाना बनाकर किसानों से धान नही ले रहा है,इसलिये बिहार सरकार बाजार समिति को शीघ्र चालू करे, आगे उन्होंने कहा कि सी2 का डेढ़ गुना मूल्य निर्धारण कर धान का क्रय मूल्य केरल सरकार के तर्ज पर 2800 रुपये प्रति क्यूंटल बिहार सरकार की करे।
धरना को सम सम्बोधित करते हुए राजद के राज्य प्रवक्ता एव हिलसा के पूर्व विद्यायक शक्ति यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार का तीन कृषि कानून से किसान मजदूर ही नही पूरा बल्कि पूरा समाज ही बर्बाद हो जायेगी सभी लोग कॉरपोरेट के गुलाम हो जायेगें,कारपोरेट की नजर देश के खेत,खेती और किसानी द्वारा उपज किया हुआ अनाज पर है जिसका कारोबार प्रति वर्ष 68 लाख करोड़ का है उसे कॉरपोरेट के लोग हड़पने के लिये कानून बनाया है, अतः जब तक तिंनो ककनू रद्द नहीं होगा आन्दोलन अनबरत जारी रहेगग, इस आंदोलन में शामिल होने के लिए आम जनता को आह्वाहन किया,उन्होंने बिहार के नितीश सरकार को आड़े हाथ लेते हुए केन्द्र सरकार को बचाने और किसान मजदूरों ,छात्र,नौजबान,शिक्षक, कर्मचारी, पदाधिकारियों को तबाह करने का आरोप लगाया।
धरना को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव सुरेन्द्र राम ने कहा कि बिहार सरकार सभी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य सी 2 जोड़ कर डेढ़ गुना तय्य करे। धरना को किसान महासभा के नेता मुन्नीलाल यादव,प्रमोद यादव,दिनेश यादव,राजद नेता नबल यादव,परबेज आलम,सुखदेव यादव,रामाशीष यादव, कांग्रेसः नेता राम नरेश अकेला,माले नेता कम्मुराम, अरुण यादव,कृष्णा प्रसाद अधिवकता ने सम्बोधित किया एवम सैकड़ो की सख्या में भाग लिया ।