स्पीकर का आग्रह, जनहित के ज्यादा से ज्यादा सवाल पूछें
कोरोना जाँच में गड़बड़ी को लेकर विपक्ष सत्ता पक्ष को घेरेगा
विजय शंकर
पटना । बिहार विधानमंडल का बजट सत्र शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है। इसमें 22 बैठकें होंगी । राज्य सरकार का बजट 22 फरवरी को पेश होगा । 24 मार्च तक चलने वाले सत्र को लेकर पक्ष-विपक्ष की तैयारी पूरी दिख रही है । सरकार बजट पास कराएगी और विपक्ष टीकाकरण व कोरोना जाँच घोटाला को लेकर हंगामा खड़ा करेगी । साथ ही किसान आन्दोलन को लेकर भी सदन में हंगामे के पूरे आसार हैं । विपक्ष के पास तमाम ऐसे मुद्दे हैं, जिनके सहारे सत्ता पक्ष को घेरा जा सकता है । विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाकर दोनों पक्षों से सार्थक विमर्श की अपील की है ।
सदन में कल क्या होगा
विधानमंडल के दोनों सदनों की कार्यवाही शुक्रवार पूर्वाह्न 11 बजे शुरू होगी। सबसे पहले अध्यक्ष एवं सभापति का दोनों सदनों में अलग-अलग प्रारंभिक संबोधन होगा। तब राज्यपाल का संदेश पढ़ा जाएगा। फिर दोनों सदनों के सदस्य विस्तारित भवन में जाएंगे, जहां 11.30 बजे राज्यपाल का अभिभाषण होगा। उसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही पुराने भवनों में ही होगी। अन्य विधायी प्रक्रिया के बाद आर्थिक सर्वेक्षण पेश होगा। आखिर में शोक प्रकाश के बाद सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी जाएगी।
जनहित के ज्यादा से ज्यादा सवाल पूछें
स्पीकर ने सदस्यों से आग्रह किया है कि सदन में शांतिपूर्ण तरीके से जनहित के ज्यादा से ज्यादा सवाल पूछें। 104 विधायक पहली बार जीतकर आए हैं। उनके सामने आदर्श प्रस्तुत करें। उन्हें विधायी कार्यों को सीखने का मौका दें। विधानसभा चुनाव के बाद पहले बड़े सत्र में रोजगार का सवाल छाया रह सकता है। राजग के 19 लाख लोगों को रोजगार देने के सवाल पर विपक्ष मुखर हो सकता है। विपक्ष के तेवर का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दिल्ली से लौट आए हैं। अपराध और कोरोना जांच में धांधली को पिछले कई दिनों से वह मीडिया के सामने उठाते आ रहे हैं। ऐसे में स्पीकर ने विपक्ष से प्रश्नकाल चलने देने का आग्रह किया है। सर्वदलीय बैठक में डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, संसदीय कार्यमंत्री विजय चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, कांग्रेस विधानमंडल दल का नेता अजीत शर्मा, माले के सत्यदेव राम, वीआइपी की स्वर्णा सिंह, माकपा के अजय कुमार, भाकपा के रामरतन सिंह, लोजपा के राज कुमार सिंह, एआइएमआइएम के अख्तरूल ईमान, राजद के ललित यादव, भाजपा के जनक सिंह एवं सचिव राज कुमार सिंह मौजूद थे।