विजय शंकर
बिहार । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल द्वारा गठित चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज देश की सम्मानित वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर बिहार के आर्थिक एवं औद्योगिक विकास के लिए आगामी बजट में प्रावधान करने के लिए एक ज्ञापन सौंपा ।
प्रतिनिधिमंडल में भाजपा प्रदेश महामंत्री देवेश कुमार, बिहार प्रदेश मुख्यालय प्रभारी सुरेश रुंगटा, प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ शंभू एवं पूर्व विधायक एवं प्रवक्ता मनोज शर्मा शामिल रहे।
डॉ संजय जायसवाल ने बताया कि वित्तमंत्री जी ने बहुत जल्द बिहार आकर इस विषय पर सभी प्रमुख लोगों के साथ विचार विमर्श करने का आश्वासन दिया ।