नवराष्ट्र मिडिया ब्यूरो
पटना : बिहार विधान परिषद के सदस्य एवं प्रदेश जदयू के कोषाध्यक्ष श्री ललन कुमार सर्राफ के नेतृत्व में मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में जदयू व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ का सघन जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है। महागठबंधन प्रत्याशी श्री मनोज कुशवाहा के पक्ष में आज का जनसंपर्क अभियान काजीइंदा चैक से आरंभ होकर मनियारी, सिलौत, मरीचा, सोनबरसा, पकाही, बागी, पदमौल हाट, रामपुर हाट, चिकनी पदमौल आदि बाजारों में चला। इस दौरान जदयू व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री कमल कुमार नोपानी, प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्री रितेश रंजन गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अवधेश भगत, प्रदेश जदयू के सचिव श्री गणेश कानू, श्री राहुल खंडेलवाल, श्री धर्मेन्द्र साह, श्री सत्यनारायण साह, प्रवक्ता श्री नवल कुमार साह, श्री राजीव केजरीवाल, श्री शिव गुप्ता, श्रीमती रेखा गुप्ता, श्री कमलेश कुशवाहा, श्री अरविन्द निराला सिंदुरिया, श्री रामचंद्र प्रसाद (बेतिया), श्री रामचंद्र प्रसाद (लखीसराय), श्री बीरचंद बीरू, श्री रघुवीर साह, श्री देवानंद प्रसाद, श्री जयनारायण महतो, मो इबरारुल हक, श्री नगीना चैरासिया, श्री महेन्द्र चैरासिया, श्रीमती डाली मित्तल, श्री राजन कुमार शर्मा, श्री रामकलेवर प्रसाद, श्री अनिल वैद्य, श्री जागेश्वर कुशवाहा, श्री मनोज कुशवाहा, श्री गणेश गुप्ता, श्री रशमिस कुमार, श्री जीतेन्द्र साहु, सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण मौजूद रहे।
अभियान के क्रम में इलाके के एक-एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान व छोटी-बड़ी दूकानों में जाकर मतदाताओं से महागठबंधन प्रत्याशी को समर्थन देने की अपील करते हुए श्री ललन सर्राफ ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने अपने भगीरथ प्रयत्नों से बिहार को देश और दुनिया में गौरव दिलाने का काम किया है। क्या आज से पहले इस बात की कल्पना भी की जा सकती थी कि गंगा का पानी गया, बोधगया, राजगीर और नवादा तक पहुंच सकता है। वे सचमुच इस युग के भगीरथ हैं। आप अपने जिले मुजफ्फरपुर को ही देखें कि आज किस तरह तमाम आधुनिक सुविधाओं से लैस है और अपनी भव्यता में बड़े-बड़े महानगरों को टक्कर दे रहा है।
श्री सर्राफ ने आगे कहा कि सीएम नीतीश कुमार के 17 वर्षों के कार्यकाल में बिहार ने जाना कि न्याय के साथ समावेशी विकास क्या होता है। उन्होंने धर्म, सम्प्रदाय, वर्ग, जाति, लिंग और क्षेत्र का भेदभाव किए बिना सबको विकास की मुख्यधारा में लाने का काम किया। बिहार को उन्होंने ऐसा माहौल दिया कि छोटे-बड़े सभी व्यवसायी आज फल-फूल रहे हैं। ऐसे में हम सबका दायित्व बनता है कि महागठबंधन प्रत्याशी को विजयी बनाकर उनके हाथों को मजबूत करें। यह उपचुनाव केवल एक विधानसभा का ही फैसला नहीं करेगा बल्कि 2024 और 2025 के अभियान में भी आपके नेता को मजबूती देगा।