विजय शंकर 

पटना : बिहार चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा संचालित कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र में छात्र / छात्राओं के लिए इस माह से निःशुल्क  टैली कोर्स सिखाने की व्यवस्था की गयी है I यह जानकारी बिहार चैम्बर के अध्यक्ष पी के अग्रवाल ने दिया I अग्रवाल ने बताया कि टैली कोर्स दिसंबर 2021 से ही प्रारंभ किया जाना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे प्रारम्भ नही किया जा सका जो अब इस माह से प्रारंभ किया जा रहा है I

 

श्री  अग्रवाल ने बताया कि आज कंप्यूटर के इस युग में अनेक कार्यो को सरलता तथा तेजी से किया जा सकता है I अग्रवाल ने बताया कि टैली का मुख्य कार्य किसी कंपनी के खाते को व्यवस्थित करना होता है I जिसमें आय-व्यय, नगद-उधार,  भुगतान की गई राशि तथा बैंक के विभिन्न खातों का रिकॉर्ड उपलब्ध होता है I

 श्री अग्रवाल ने बताया कि टैली सीखने के बाद युवाओं को रोजगार पाने में काफी आसानी होगी क्योंकि वर्तमान समय में सरकारी कार्यालयों, बैंकों, निजी कंपनियों में अकाउंटिंग के कार्यो के लिए टैली का उपयोग किया जाता है I टैली की अनेक विशेषताओ के कारण आज टैली का उपयोग दुनिया भर में किया जाता है I

बिहार चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के उपाध्यक्ष एवं कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र के कन्वेनर मुकेश जैन ने बताया कि टैली कोर्स अब फरवरी/मार्च  माह से सिखाया जाएगा I यह कोर्स टैली एजुकेशन प्राईवेट लिमिटेड के सहयोग से चलाया जाएगा I यह तीन माह का कोर्स होगा तथा दिन में तीन बजे से संध्या छः बजे तक डेढ़ डेढ़ घंटे के दो बैच में पढ़ाई होगी I प्रत्येक बैच में अधिकतम 30 छात्र / छात्राओं को लिया  जाएगा I इस कोर्स के आवेदनकर्ता को कम से कम इण्टरमिडीएट पास, अकाउंट्स की जानकारी के साथ तथा कम्पूटर की बेसिक जानकारी होना चाहिए I

 

जैन ने बताया कि टैली कोर्स में एडमिशन के इच्छुक छात्र / छात्राएं बिहार चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र से फॉर्म प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं I कोर्स में सीट लिमिटेड होने के कारण जिनका आवेदन पहले आएगा उनका नामांकन पहले होगा I

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *