विजय शंकर 

पटना : बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज द्वारा आज जरूरतमंदों को सूखा राशन के पैकेट का वितरण किया गया। राशन के पैकेट का वितरण चैम्बर उपाध्यक्ष श्री मुकेश कुमार जैन के नेतृत्व में स्वयंसेवी संस्था प्रभु आहार के माध्यम से करबिगहिया साइड पटना जंक्शन पर रहने वाले कुलियों के बीच किया गया l प्रत्येक पैकेट में चावल, आँटा, चुडा, सत्तू, मसाला, नमक, आलु, सरसों तेल इत्यादि रखा गया था।

     इस अवसर पर बिहार चैम्बर के उपाध्यक्ष श्री एन. के. ठाकुर ने कहा कि बिहार चैम्बर इस महामारी के समय मे जरूरतमंदों की बहुत तरह से मदद कर रहा है। कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन सिलिन्डर एवं कंसंट्रेटर भी निःशुल्क उपलब्ध करा रहा है।

इस अवसर पर कोषाध्यक्ष विशाल टेकरीवाल ने बताया कि लॉक डाउन की अवधि तक प्रतिदिन जरूरतमंदों को चैम्बर द्वारा खाने के पैकेट का वितरण किया जाएगा।

    मौके पर चैम्बर सदस्य एवं स्वयंसेवी संस्था प्रभु आहार के अध्यक्ष श्री राकेश कुमार ने कहा कि चैम्बर ने हमे पीड़ितों की सेवा करने का मौका दिया। श्री राकेश कुमार ने कहा कि चैम्बर हमेशा पीड़ितों की सेवा करता रहा है। इस कोरोना महामारी में हम सभी का दायित्व है कि हम यथा संभव जरूरतमंदों की सेवा करें।

    आज के वितरण में बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष मुकेश जैन, राकेश कुमार, निर्मल शर्मा, राकेश शर्मा, मनीष तिवारी आदि सहयोग कर रहे थे ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *