देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद की 140वीं जयन्ती के अवसर पर चैम्बर के शताब्दी महोत्सव कमिटी का प्रारम्भ
नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना । आज बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के 100वीं वर्षगांठ पर शताब्दी समारोह को मनाने के लिए शताब्दी समारोह कमिटी का प्रारम्भ देश के प्रथम राष्ट्रपति देश रत्न डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद की 140वीं जयन्ती के अवसर पर हुआ । इस अवसर पर सदस्यों ने प्रथम राष्ट्रपति डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उनके द्वारा देश के हित में किए गए कार्यों को याद किया ।
इस अवसर पर चैम्बर अध्यक्ष श्री सुभाष कुमार पटवारी ने बताया कि शताब्दी महोत्सव को भव्य रूप में सफल बनाने के लिए पूर्व अध्यक्ष श्री पी0 के0 अग्रवाल के चेयरमैनशीप में शताब्दी समारोह कमिटी का गठन किया गया है ।
शताब्दी समारोह कमिटी के चेयरमैन श्री पी० के० अग्रवाल ने चैम्बर कि स्थापना के सम्बन्ध में उल्लेख करते हुए बताया कि बिहार और उड़ीसा के एक दिग्गज व्यवसायी समूह ने, राय बहादुर राधा कृष्ण जालान, पटना के नेतृत्व में, 1926 में बिहार और उड़ीसा चैंबर ऑफ कॉमर्स की नींव रखी । पहली समिति की बैठक 9 सितंबर 1926 को हुई और स्वर्गीय राय बहादुर राधा कृष्ण जालान इस प्रतिष्ठित संगठन के पहले अध्यक्ष बने ।
1 अप्रैल 1936 को उड़ीसा बिहार प्रांत से अलग हो गया, जिसके परिणामस्वरूप चैंबर का नाम बदलकर बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स कर दिया गया । बाद में 1956 तक बिहार के अग्रणी औद्योगिक घराने साहू जैन समूह, टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी लिमिटेड, जमशेदपुर और अन्य प्रमुख उद्योगपतियों और व्यवसायियों ने चैंबर के विकास का समर्थन किया और चैंबर का अपना भवन सचिवालय बनाया I बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स (बीसीसी) पूरे व्यापारिक समुदाय की जरूरतों का ख्याल रखने, केंद्र और राज्य सरकारों के साथ वाणिज्यिक नीतियों का समन्वय करने वाला अग्रणी निकाय बन गया है ।
श्री अग्रवाल ने बताया कि चैम्बर 1951-52 में रजत जयंती मनाया था जिसमे देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद जी पधारे थे और अपने स्वागत के अवसर पर विशिष्ट आगंतुक पुस्तिका में अपनी टिप्पणियां भी दर्ज कि थी । हीरक जयंती समारोह ने चैंबर की गरिमामय आगंतुक पुस्तिका में एक और रत्न जोड़ दिया, जब महामहिम पूर्व राष्ट्रपति श्री आर. वेंकट रमन जी उप राष्ट्रपति के हैशियत से पधारे I 31 मई 2003 का दिन चैंबर के लिए एक और मील का पत्थर था, जब भारत के माननीय राष्ट्रपति महामहिम डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्लेटिनम जयंती समारोह के समापन समारोह में चैंबर में आए।
श्री अग्रवाल ने बताया कि बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज वर्ष 2002 में अपनी प्लेटिनम जुबली पूरा किया था I इसका मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से मजबूत बिहार के निर्माण के लिए प्रयास करना तथा व्यापार और उद्योग के विकास के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का प्रयास करना है, जो बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के इतिहास में केंद्रीय विषय के रूप में सामने आता है ।
श्री अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम की भव्यता के लिए एक बड़ी कमिटी बनाई गयी है जिसमें करीब 40 से 50 सक्रिय सदस्य हैं ।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष श्री आशीष शंकर, महामंत्री पशुपति नाथ पाण्डेय, कोषाध्यक्ष सुबोध जैन, एन0 के0 ठाकुर, मुकेश कुमार जैन, विशाल टेकरीवाल, पी० के० सिंह, प्रदीप जैन, सुनिल सराफ, सीए अरूण कुमार, आशीष प्रसाद ए0 के0 पी0 सिन्हा, पवन भगत, अजय गुप्ता, बिनोद कुमार, राजा बाबु गुप्ता संजय वैध, राजेश जैन, आलोक पोद्दार, अनिल पचीसिया, राकेश कुमार, अनिल कुमार महेश्वरी, जे० पी० तोदी, विकास कुमार सम्मिलित हुए ।