नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना ; राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर लिए जा रहे उत्पाद शुल्क में किए गए कटौती के बाद बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा कहा गया था कि राज्य सरकार भी पेट्रोल और डीजल पर लिए जा रहे शुल्क मे कटौती करने पर विचार कर रही है। पर आज के कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री की घोषणा केवल हवा-हवाई बन कर रह गया ।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि इससे बिहार के लोगों को राहत की काफी उम्मीद जगी थी । लोगों को भरोसा था कि बिहार कैबिनेट की होने वाली बैठक में इस आशय का निर्णय लिया जाएगा। पर काफी दिनों के बाद हुई आज के कैबिनेट बैठक में इस सम्बन्ध में कोई निर्णय नहीं लिया गया । जिससे लोगों को काफी निराश होना पड़ा है । ज्ञातव्य है कि केन्द्र द्वारा पेट्रोल और डीजल के कीमतों में किए गए कटौती के बाद मा॰ प्रधानमंत्री द्वारा राज्य सरकारों से भी लिए जा रहे टैक्सों में कटौती कर आमलोगों को राहत पहुंचाने को कहा गया था । इसके बाद कई राज्यों द्वारा टैक्सों में कटौती करने का निर्णय लिया गया है।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि केन्द्रीय वित्त मंत्री स्पष्ट कर चुके हैं कि केन्द्र सरकार द्वारा कम किए गए उत्पाद शुल्क में राज्य का हिस्सा नहीं है । इसलिए राज्य सरकार अपने स्तर से भी राज्य द्वारा लिए जा रहे टैक्स मे कटौती कर पेट्रोल और डीजल के कीमतों और भी कम कर सकती है।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद भी पटना में पेट्रोल 107.24 रूपए और डीजल 94.04 रूपए प्रति लीटर मिल रहा है।