पुलिस कार्यवाही पर कर रही है आनाकानी
लखनवाडा थाना क्षेत्र के ग्राम हथनापुर में पटवारी हल्का नम्बर 12 खसरा नम्बर 1138/12 रकवा 0,40 हेक्टयर भूमि है। जिसमे नेतराम पिता हीरालाल कुर्मी द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था। जिसे पुलिस एवं राजस्व के द्वारा नाप कर कब्जा हटाया गया। इसके बाद मेरे द्वारा अपनी जमीन पर सरसों की बोनी की गई थी। जिस पर नेतराम पिता हीरालाल के द्वारा नींदा नाशक डाल कर मेरी फसल को नुकसान पहुचाया गया। जिसकी एफ आई आर मेरे द्वारा लखनवाड़ा थाना जाकर की गई थी। 25/12/2022 को इसके पहले मेरे खेत पर काम करने वाले अधियार तेजलाल को बुरी नियत से मारा पीटा गया। जिसकी शिकायत मेरे अधियार तेजलाल एवं मेरे द्वारा लखनवाड़ा थाना जाकर की गई।पर आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नही की गई जिससे नेतराम पिता हीरालाल के हौसले बुलंद हैं। ओर प्रतिदिन कुछ न कुछ लड़ाई झगड़ा करता है। मैं वेदप्रकाश सूर्यवंशी ग्राम नंदोरा थाना लखनवाड़ा निवासी हु। मेरा अधियार या मुझे किसी भी प्रकार की कोई नुकसानी पहुँचता है इसकी जबाबदारी शासन प्रशासन की होगी।मेरे द्वारा जो पहले मेरे अधियार के साथ मारपीट की गई उसकी आज दिनाँक तक कोई भी एफ आई आर की कॉपी नही दी गई ।लखनवाड़ा थाना के प्रभारी नवीन जैन से भी मेने जाकर बताया तो उन्होंने थाना के ए एस आई एस सैयाम वीट है वह देख रहे हैं। जब ASI साहब से फोन पर बात किये तो वे बोलते हैं कि अभी एक्सरे मिला है डॉ मेडम रिपोर्ट देगी जब उस पर कार्यवाही (धारा) लगा कर कार्यवाही करने की बात लगभग 15 दिनों से की जा रही है। जिसके चलते नेतराम पिता हीरालाल के हौसले बुलन्द है,ओर प्रतिदिन धमकी दे कर मेरी फसल में नींदा नाशक डाल कर पूरी फसल को खराब कर दिया । पुलिस का कोई कार्यवाही न करना। जिससे में बहुत टेन्शन में रह रहा हूँ।अगर मवेशियों द्वारा फसल को नुकसानी पहुचाई जाती है तो उसे कांजी हाउस में ले जाकर बन्द कर दिया जाता है, पर सरेआम सरसों की फसल पर नींदा नाशक डाल कर खुलेआम घूम रहा है। जिसकी शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नही। मेरे द्वारा उधारी में बोनी बखरानी एवं बीज लाकर बोनी की गई थी पर अब मुझे समझ नहीं आ रहा है में क्या करूँ कैसे पैसे दे पाऊंगा उधारी के, ऊपर से जान को खतरा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *