मोर्चे के अध्यक्ष परवेज सिद्दीकी ने प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह को सौंपा समर्थन का पत्र
विजय शंकर
पटना । राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आरक्षण मोर्चा ने विधानसभा चुनाव 2020 में जनता दल (यूनाइटेड) को समर्थन देने की घोषणा की है। मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री परवेज सिद्दीकी ने आज जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्री बशिष्ठ नारायण सिंह से मिलकर अपना समर्थन पत्र सौंपा। इस मौके पर पार्टी के प्रवक्ता डा0 अजय आलोक, मोर्चा को जदयू से जोडने में अहम भूमिका निभाने वाले प्रदेश सचिव श्री सैयद नजम, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की नेत्री श्रीमती शफक बानो, युवा जदयू के प्रदेश महासचिव श्री धीरज सिंह राठौड़, श्री रंजीत सिंह व अन्य मौजूद रहे।
इस मौके पर श्री बशिष्ठ नारायण सिंह ने जदयू को समर्थन देने के लिए राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आरक्षण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री परवेज सिद्दीकी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व के दौरान अल्पसंख्यक मोर्चे का समर्थन खास मायने रखता है। इससे इस बात की तस्दीक होती है कि बिहार के अकलियत इस बात को बखूबी जानते हैं कि उनका सच्चा हिमायती कोई है तो वो श्री नीतीश कुमार हैं।
श्री बशिष्ठ नारायण सिंह ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से पहले अल्पसंख्यकों के नाम पर केवल राजनीति होती थी। उनकी बेहतरी का कोई विजन किसी के पास नहीं था। श्री नीतीश कुमार ने इस समाज को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया। उनके पूर्व के 15 वर्षों में अल्पसंख्यक कल्याण का जो बजट महज 3.45 करोड़ था, आज वो 532 करोड़ से अधिक का है। पिछले 15 वर्षों में 10 हजार से ज्यादा तालीमी मरकजों की स्थापना हुई, 2460 नए मदरसों को स्वीकृति दी गई, अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर एक लाख तथा बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर 50 हजार रुपए देने की व्यवस्था की गई और किशनगंज में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की शाखा खोलने के लिए 224 एकड़ से अधिक जमीन मुफ्त में दी गई।
श्री सिंह ने कहा कि श्री नीतीश कुमार ने सामाजिक सद्भाव को हमेशा हर चीज से ऊपर रखा। उनके पूरे कार्यकाल में साम्प्रदायिक दंगे की कोई घटना नहीं हुई। भागलपुर के दंगा पीडितों को उन्हीं के कार्यकाल में न्याय मिला। उन्हीं के कार्यकाल में बिहार में कब्रिस्तानों की घेराबंदी संभव हुई और अभी तक 6137 कब्रिस्तानों की घेराबंदी हो चुकी है।
श्री बशिष्ठ नारायण सिंह ने आगे कहा कि इस विधानसभा चुनाव में श्री नीतीश कुमार सात निश्चय-2 के संकल्प के साथ आए हैं। इसमें अल्पसंख्यकों के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों के विकास के नए आयाम खुलेंगे। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समाज इस बात को भलीभांति जान चुका है कि विकसित बिहार का सपना नीतीश कुमार के सुशासन में ही संभव है। इस बार के चुनाव परिणाम में इसकी झलक मिल जाएगी।
श्री परवेज सिद्दीकी ने इस मौके पर कहा कि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आरक्षण मोर्चे ने श्री नीतीश कुमार के मुसलमानों के हित में अच्छे कार्य को देखते हुए जदयू को समर्थन देने का फैसला लिया है। इस मोर्च से जुड़े लाखों मुसलमान विकसित बिहार के सपने को पूरा करने के लिए उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का काम करेंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *