विजय शंकर
पटना । चुनावी कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 30 अक्टूबर को निश्चय संवाद की पांच जनसभाएं करेंगे । मुख्यमंत्री के निश्चय संवाद कार्यक्रम में उनके साथ जदयू के पूर्व विधान पार्षद देवेशचन्द्र ठाकुर एवं ललन कुमार सर्राफ भी होंगे।
उस दिन मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष खगड़िया, सीतामढ़ी और शिवहर के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में निश्चय संवाद करेंगे । इस दौरान कोरोना को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग सहित तमाम गाइडलाइन के पालन करने की अपील की गई है। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान ने इसकी जानकारी दी । उन्होंने कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विभिन्न माध्यमों से जनता से संवाद स्थापित कर रहे हैं । इस दौरान कोरोना को देखते हुए इस विधानसभा चुनाव में वह डिजिटल माध्यम से भी संवाद स्थापित कर रहे हैं । मुख्यमंत्री द्वारा हेलीकाप्टर के माध्यम से पहुंचकर चुनावी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के क्रम में 30 अक्टूबर को उनकी पहली सभा खगड़िया जिला के परबत्ता विधानसभा में भगवान उच्च विद्यालय का मैदान, जमालपुर, प्रखण्ड-गोगरी में होगी तथा दूसरी सभा खगड़िया विधानसभा के कोशी कालेज का मैदान, खगड़िया में संपन्न होगी। वहीं तीसरी सभा बेलसण्ड विधानसभा के जगन्नाथ सिंह कालेज का मैदान, चन्दौली, प्रखण्ड-बेलसंड में एवं चौथी सभा शिवहर विधानसभा के चमनपुर चैक मैदान, प्रखण्ड-शिवहर में होगी। फिर पांचवी सभा रून्नीसैदपुर विधानसभा के उच्च विद्यालय का मैदान, मानेचक, प्रखण्ड-रून्नीसैदपुर मं आयोजित है।
महासचिव ने पार्टी नेताओं को कोरोना को लेकर जरूरी गाइडलाइन का हर हाल में पालन करने का निर्देश दिया है ।