विजय शंकर
पटना । राजद नेता तेजस्वी यादव और लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान को घेरते हुए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रेस वार्ता में जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि लालटेन का अस्तित्व तो बिहार में ख़त्म हो ही चुका है, जो चिराग उसके तले जलने की कोशिश कर रहे है उसकी लौ भी 10 नवंबर को बुझ जायेगी। इस प्रेस वार्ता में बिहार सरकार के सुचना एवं जनसम्पर्क मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता नीरज कुमार के साथ राजग के बाकी घटक दलों में से बिहार बीजेपी के प्रवक्ता अफज़ल शम्सी, जदयू के प्रवक्ता अजय आलोक, अभिषेक झा और हिंदुस्तान अवाम मोर्चा के प्रवक्ता दानिश रिज़वान शामिल थे।
नीरज कुमार ने तेजस्वी से सीधा सवाल पूछा कि उनके पिता के राज में फिरौती के लिए जो अपहरण होते थे और जिसे एक उद्योग के रूप में खड़ा किया गया था, उसमें कौन-कौन भागीदार था? साथ ही उन्होंने तेजस्वी को चैलेंज किया कि अपने पिता के राज में हुए अपहरणों पर श्वेतपत्र निकालें और बिहार की जनता को सच्चाई बताएं। “श्वेत पत्र जारी करो और बताओ की 3 हजार 91 लोगों का जो अपहरण किया था, उसके पीछे कौन था, जो ऑपरेशन ब्लैक पैंथर चलाने के लिए कहा था उसका क्या हुआ,” नीरज कुमार ने पूछा।
वहीँ हम नेता दानिश रिज़वान ने चिराग पासवान को तेजस्वी का पिट्ठू बताते हुए कहा, “चिराग अपने राजनीतिक अस्तित्व को बचाने के लिए तेजस्वी के चरण स्पर्श कर रहे हैं। चिराग पासवान और तेजस्वी जी का आंतरिक गठबंधन है।” साथ ही उन्होंने चिराग के ‘मै मोदी का हनुमान हूँ’ वाले बयान को भी आड़े हाथे लेते हुए कहा, “रावण की गोद में बैठ कर एक इंसान रामराज की बात कर रहा है।”
जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने तेजस्वी यादव और राजद को सामान्य ज्ञान से गौण दल बताते हुए कहा, “बिहार बौद्धिक लोगों की पहचान रही है, राष्ट्रीय जंगल दल के युवराज कृपया अपने चीं चीं (ट्वीटर) हैंडल वाले को ठीक से रखें, इंदिरा गांधी की पुण्यतिथी गलत लिख दी औऱ सरदार पटेल जी को आयरन मैन से इरान मैन कर दिया, कृपया ऐसी त्रुटियां न करें इससे पूरे बिहार का मजाक बनता है।”
नीरज कुमार ने नीतीश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए एक बार फिर राजद के जंगलराज और चिराग पासवान दोनों पर हमला बोला, “7 निश्चय का महत्वपूर्ण पक्ष है आपको यदि बर्दाश्त नहीं हो रहा कि बेटी साइकिल से स्कूल जा रही है, पुलिस में रहकर सुरक्षा प्रदान कर रही है, ये सामाजिक परिवर्तन बर्दाश्त नहीं हो रहा है तो उनकी सहायता नहीं कर सकते हैं।” उन्होंने और कहा, “7 निश्चय से जो बदलाव हुआ है विकास हुआ है उसकी तारीफ हर मंच पर चिराग ने पहले की लेकिन अब उन्हें यही 7 निश्चय बर्दाश्त नहीं हो रहा है । आज महिलाएं सशक्त हुई हैं हर जिले में कॉलेज खोले गए हैं इनको इस से भी दिक्कत है बताईये ?”
बीजेपी के अफज़ल शम्सी ने कहा, “हमें पूरी उम्मीद है बिहार के युवा, महिलाएं जो सुशासन के सहारे हैं, वो जमकर बंपर वोटिंग करेंगे और नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री बनाएंगे।”