छपरा की सभा में बोले प्रधानमंत्री, जनता को विरोधियों से किया सावधान, कहा -पहले चरण में मात खाए विरोधी बौखलाहट में अब अपने कार्यकर्ताओं से ही कर रहे मारपीट

विजय शंकर
पटना । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छपरा की सभा में विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि चुनाव से पहले और अब बिहार के लोगों को दुविधा में डालने की कोशिश कुछ लोग कर रहे हैं, लेकिन सभाओं में एनडीए से जनता का प्रेम दिखाई पड़ता है । जो लोग दुविधा बना रहे हैं, यह उनकी हताशा, निराशा, बौखलाहट और उनका गुस्सा के कारण दिखता है । उनके चेहरे पर से हंसी गायब है । लोग इतने बौखला गए हैं कि मोदी को गाली देने लगे हैं । जो लोग अपने परिवार के लिए हमेशा करते रहे हैं , उन लोगों को बिहार की युवा पीढ़ी से उन्हें कोई लेना देना नहीं । उनको गरीबों के दुख-तकलीफ से कोई लेना-देना नहीं है । इस बार के चुनाव में भाजपा के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन की सरकार बनने वाली है और एनडीए गरीबों के लिए सारी मुश्किलें खत्म की है और गरीबों को उनका हक देने का काम एनडीए सरकार कर रही है ।
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के पहले चरण में हुई वोटिंग के लिए मैं उन सारे लोगों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने एनडीए को वोट दिया है । आपकी यही हुंकार बिहार के जनादेश का संकेत दे रही है । उन्होंने कहा कि छपरा की भीड़ देखकर ऐसा लगता है जैसे चुनाव से पहले ही गांव के लोगों ने एनडीए के विजय की डुगडुगी बजा दी है । उन्होंने डा. राजेंद्र प्रसाद व लोकनायक जय प्रकाश नारायण को नमन किया ।

उन्होंने सोशल मीडिया पर चलने वाले एक वीडियो का जिक्र किया और कहा कि एक वीडियो में एक बुजुर्ग गांव की महिला से किसी पत्रकार ने पूछा मोदी को वोट मोदी को क्यों दें , तब गांव की महिला ने एक ही सांस में उस पत्रकार को सीधा जवाब दे दिया और उसकी बोलती बंद कर दी । महिला ने कहा कि मोदी जी हमरा के नल देहलन, मोदी जी लाइन देहलन, मोदी जी बिजली देहलन, मोदी जी कोरोना वायरस में अनाज देहलन , मोदी जी हमरा पेंशन दे तारे, गैस दे देहलन, उनका के वोट ना देब ता का तोहरा के वोट देब । आज की बेटियां और यहां के लोग भी यही बात एनडीए के लिए कह रहे हैं और आपके एक वोट की ताकत एनडीए को मजबूत कर रहा है । उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है । बिहार की किसी मां को इस बात की चिंता नहीं है कि वह छठ पूजा की तैयारी कैसे करें । उन्होंने कहा कि बिहार की माताओं को समझना चाहिए कि दिल्ली में उनका बेटा बैठा है । छठ पूजा के समय मुफ्त राशन लोगों को दिया गया है । उससे बिहार के गरीबों को काफी राहत मिली है । कुछ विरोधी गुस्से में हैं जो अपने कार्यकर्ताओं को पीट रहे हैं । वह लोग एनडीए की हार जीत को देखकर बौखला गए हैं । अपने कार्यकर्ताओं पर गुस्सा उतार दे रहे हैं ।
पीएम मोदी ने कहा कि एक तरफ डबल इंजन की सरकार है तो दूसरी तरफ डबल युवराज सरकार बनाना चाहते है। जिसमें एक युवराज जंगल राज के युवराज हैं और दूसरा युवराज उस युवराज को सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को इन दोनों युवराज और सावधान रहना चाहिए । उन्होंने कहा कि नदियों पर पुल कम होने की समस्या बिहार झेल रहा था लेकिन अब यह समस्या खत्म हो रही है । नदियों पर पुल बनाये जा रहे हैं, बिहार की सरकार ने नदियों पर पुल बनाने का काम बहुत तेजी से किया है और इस पर जोर दिया है । इसे कारण आज लोगों की समस्याओं का निदान हो रहा । 1000 करोड़ रुपए से हाईवे पुल आदि के काम चल रहे हैं जिससे लोगों की समस्याएं दूर होगी । उन्होंने कहा कि गंगा की स्वच्छता का ध्यान डबल इंजन की सरकार ने किया है और उससे उसे स्वच्छ पानी गंगाजल का लोगों को मिल रहा है और लोग को छठ पूजा में गंदगी की कोई झलक नहीं मिल पाएगी । उन्होंने कहा कि गंगा जी में गिरने वाले गंदा पानी को साफ पानी बनाने के लिए आधुनिक ट्रीटमेंट पर लगाए जा रहे हैं । गंगा जी पर देश का पहला नदी जलमार्ग हल्दिया से बनारस तक का काम शुरू कर दिया गया है ।
उन्होंने जनता से सवाल किया व पूछा कि क्या मोदी के आने के बाद गंगा मैया का बहना शुरू हुआ है । उससे पहले भी गंगा मैया थी कि नहीं थी, पहले भी उसके अंदर जहाज चलाकर व्यापार किया जा सकता था लेकिन पहले ऐसे लोग सत्ता में बैठे थे, उनके गंगा मैया की ताकत की समझ नहीं थी , लेकिन अब आपका बेटा ऐसा बैठा है जो गंगा मैया की ताकत को समझ रहा है और इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ बिहार को मिले इसके लिए भी काम चल रहा है । यहां कल्लू घाट पर कार्गो टर्मिनल के निर्माण का काम जारी है जिसका काम पूरा हो जाने पर किसानों को, व्यापारियों को सामान भेजने में बहुत मदद मिल पाएगी । बनारस तक सामान जलमार्ग से आसानी से पहुंचाया जा सकता है । बिहार के लोग बनारस के लोगों का भी भला करेंगे । इस नदी मार्ग से उन्होंने कहा कि बिहार के लोग नदी जल जैसे मूलभूत संसाधनों का उपयोग करेंगे और उसके सुविधाओं का लाभ लेंगे । आज के नौजवान को खुद से पूछना चाहिए कि बड़ी-बड़ी परियोजना है जो बिहार के लिए इतनी जरूरी थी, वह वर्षों तक क्यों अटकी रही । पूर्व की सरकार ने उसका ध्यान क्यों नहीं दिया । बिहार पहले भी समर्थवान था, पहले भी बिहार के पास सामर्थ था । बिहार में जंगलराज था और पुल बनाने के लिए कौन काम करता , जब इंजीनियर सुरक्षित नहीं थे, जब ठेकेदार की जान 24 घंटे खतरे में रहती थी, तो वह ठेकेदार काम क्या करेगा । किसी कंपनी को कोई काम मिलता भी था तो काम शुरू करने से पहले सौ बार वे सोचते थे और फिरौती उनको पक्की करनी पड़ती थी । यह जंगलराज के दिनों की सच्चाई है । बिहार के नौजवान इतने समर्थवान हैं कि वह अपने बचपन के दिन नहीं भूल सकते , इसलिए मैंने उन्हें बचपन की याद दिलाई है, इसलिए मैं जिक्र कर रहा हूं । बचपन में उनकी मां क्या कहा करती थी, मैं हर बिहार के नौजवान को याद दिला रहा हूँ कि बचपन में उनकी मां कहा करती थीं कि बेटा बाहर मत जाना लकड़सुंघवा आ जायेगा । वहीँ लकड़सुंघवा जंगलराज के थे, उसको याद कराने के लिए आग्रह कर रहा हूं पहली बार वोट देने वालों को सावधान कर रहा हूँ । जिस राज में बच्चों का घर से निकलना मुश्किल हो, किडनैपर के डर से निकलना मुश्किल हो, बेटे -बेटियों का निकलना मुश्किल हो, उस राज को चलाने वालों से बिहार क्या उम्मीद लगा सकता है । जिस राज्य में यह हाल रहा हो, वहां नए उद्योग लगाने की बात छोड़िए , लगे उद्योग भी बंद हो जाएंगे । उन्होंने कहा कि बिहार के पहली बार वोट देने वाले लोगों को यह बातें याद रखनी चाहिए । विपक्ष पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि जंगलराज के वही लोग लालटेन जलाने की फिराक में हैं जिनसे बिहार के लोगों को सावधान रहना चाहिए ।
उन्होंने पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. रघुवंश बाबू की चर्चा की और कहा कि जिन्होंने सोशलिस्ट रघुवंश बाबू को कैसे अपमानित किया, यह बिहार का बच्चा-बच्चा जानता है । उन्होंने कहा कि बिहार के लिए गौरव की बात है कि गोपालगंज से रिश्ता रखने वाले हैं जो दुसरे देश में राष्ट्रपति बनाए गए हैं मै उन्हें बिहार और भारत की तरफ से राष्ट्रपति बनने कि बधाई देता हूँ ।
बिहार से दूसरे देशों में बड़ी संख्या में लोग जाते हैं , खाड़ी के देशों में जाते हैं पर उनको पासपोर्ट बनाने के लिए पटना दौड़ना पड़ता था , पासपोर्ट बनवाने के लिए लोगों को पटना जाने के सिवा कोई विकल्प नहीं था मगर अब बिहार में 30 से ज्यादा पासपोर्ट केंद्र खोल दिए गए हैं जिसमें एक केंद्र गोपालगंज में भी खोला गया है । युवाओं की शिक्षा और कौशल के लिए पूरे क्षेत्र में व्यापक काम किया गया है । आज इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक, पारा मेडिकल कॉलेज जैसे अनेक संस्थान खोले जा चुके हैं । यही तेज विकास की मजबूत नींव है । एनडीए सरकार आपकी हर मुश्किल को, हर परेशानी को समझते हुए काम कर रही है, यहां के नौजवानों की ऐसी दिक्कत नहीं ही इसका ख्याल रख रही है ।
उन्होंने कहा कि बिहार के नौजवानों को , गांव की गरीब बेटो को रोजगार में भाषा के कारण दिक्कत होती थी । स्कूल में गरीब का बच्चा जिस भाषा में पड़ेगा, जिस भाषा में कंपटीशन हुआ उसमें अलग अलग भाषा मिलती रही जिसके कारण बिहार के लोगों को परेशानी होती थी, रोजगार में बाधा आती थी । इसी को समझते हुए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति बनाई गई है जिसमें मातृभाषा को प्राथमिकता दी गई है । बिहार भाजपा ने भी यहां एनडीए सरकार बनने पर मेडिकल की शिक्षा ,इंजीनियरिंग में मातृभाषा में परीक्षा कराने का संकल्प लिया है । हिंदी में परीक्षा कराने से बिहारी बेटों को सुविधा होगी । इसके लिए बिहार भाजपा को मैं बधाई देता हूं । वैसे गरीब मां के बच्चों को जो पढ़ाई करना चाहते हैं, मैं शुभकामनाएं देता हूं । उन्होंने कहा कि बिहार के हजारों युवाओं का अलग-अलग कंपटीशन की कोचिंग में तैयारी में ऊर्जा, समय और पैसा तीनों लगता है मगर अब यह समस्या का निदान कर दिया गया है । अब नौकरी के लिए कई संयुक्त परिक्षये होगी । पुराने आरक्षण कि अवधि को 10 साल के लिए बढ़ा दिया गया । साथ ही सामान्य वर्ग के लोगों को 10% आरक्षण दिया गया है । पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया गया है ।
उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले का सच पड़ोसी मुल्क ने खुद जाहिर कर दिया है और अपने देश में जो लोग जवानों का मनोबल तोड़ना चाहते थे वह भी बेनकाब हो गए हैं । कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा कि स्वार्थ की राजनीति करने वालों से बिहार के लोगों को सावधान रहना चाहिए और सवाल उठाने वाले लोगों को खुद ही जवाब मिल गया है । उन्होंने कहा कि विपक्ष ने बयान देकर शहीदों को अपमानित किया मगर अब वह खुद भी बेनकाब हो गए । बिहार की जनता को देशहित के खिलाफ जाने वाले लोगों से सावधान रहना चाहिए , बिहार में डबल युवराज सत्ता में आना चाहते हैं मगर बिहार की जनता को चाहिए कि यैसे दलों से सावधान रहें और उन्हें फिर से जंगलराज लेन का मौका नहीं दें ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *