उज्जवला योजना में बिहार की 90 लाख महिलाओं को गैस कनेक्शन, दरभंगा-मधुबनी में 11 लाख से ज्यादा घरों को पाइप लाइन से जोड़ा गया है और उन्हें गंदे पानी से मुक्ति दिलाई गयी , मेरे मैनिफेस्टों पर सवाल उठाने वाले लोग इस चुनाव में मुंह की खाएंगे, औंधे मुंह गिरेगे

 
विजय शंकर
पटना । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा की चुनावी सभा में आज कहा कि भाजपा ने मेनिफेस्टो में जितने मुद्दे उठाए हैं और जो वादे किए हैं, उसे पूरा किया जाएगा । भाजपा जो कहती है, वह करती है और इस आलोक में भाजपा वह हर काम करेगी जो जनता से मेनिफेस्टो में वादा किया है । सबका साथ, सबका विकास के मूल मंत्र पर भाजपा काम करती है और आगे भी करेगी। उन्होंने कहा कि बीते 15 वर्षों में बिहार नीतीश के नेतृत्व में आगे बढ़ा है । उन्होंने कहा कि बीते 15 वर्षों में बिहार नीतीश के नेतृत्व में आगे बढ़ा है ।
उन्होंने कहा कि हर किसान के बैंक खाते में रकम भेजने का वादा भाजपा ने पूरा किया है और एक लाख करोड़ की धनराशि लोगों के खाते में भेजी गई है । उसी तरह 40 करोड़ से ज्यादा गरीबों का खाता खुल चुका है । उज्जवला योजना में बिहार की 90 लाख महिलाओं को कनेक्शन दिया गया है जिससे महिलाओं को अब लकड़ी का धुआं नहीं देखना पड़ेगा । 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की व्यवस्था गरीबों के लिए जो हमने की है, उसका लाभ भी बिहार के सभी लोग ले रहे हैं । उन्होंने कहा की कोरोना काल में मैंने किसी को भूखे रहने नहीं दिया है और 130 करोड़ देशवासियों को 8 महीने तक मुफ्त राशन देने की व्यवस्था की गई है । बिहार के लोगों को भी दीपावली छठ तक युक्त राशन की व्यवस्था की गई है । उन्होंने कहा कि बिहार में गंदे पानी से लोगों को काफी बीमारियां होती थी इसलिए बीमारियों को बचाने के लिए लोगों को पानी के कनेक्शन घरों में दिए गए हैं । सिर्फ दरभंगा-मधुबनी में 11 लाख से ज्यादा घरों को पाइप लाइन से जोड़ा गया है और उन्हें गंदे पानी से मुक्ति मिल जाएगी । उन्होंने कहा कि हमने संकल्प लिया है जिसे पूरा करेंगे । एनडीए – भाजपा ने विकास का जो वादा चुनावी घोषणा पत्र में किया है उस पर अमल किया जाएगा और आत्मनिर्भर बिहार के संकल्प को पूरा किया जाएगा ।

दरभंगा की चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एम्स की जो सुविधा दरभंगा को दी गई है उससे ना सिर्फ इलाज की सुविधा मिलेगी बल्कि मिथिलांचल में मेडिकल पढ़ने वाले लोगों को भी सुविधा मिलेगी और मेडिकल की पढ़ाई के लिए अधिक सीटों का लाभ लोग उठा सकेंगे । उन्होंने कहा कि दरभंगा में एयरपोर्ट की आधुनिक सुविधा मिलेगी जिससे यहां मिथिलांचल में पर्यटन का विकास संभव हो सकेगा । रामायण सर्किट से इस क्षेत्र को जोड़ने से यहां रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, लोग स्वरोजगार से भी जुड़ सकते हैं । उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए आरक्षण की व्यवस्था की गई है जिसका लाभ पूरे बिहार के लोग ले रहे हैं । बिहार के मिथिलांचल में कनेक्टिविटी की समस्या नहीं रहेगी । उन्होंने कहा कि पहले चरण का मतदान चल रहा है लेकिन वोटरों को कोरोना से बचने के लिए सावधानी बरतनी होगी । उन्होंने कहा कि उनके साथ जुड़ी पार्टी वीआईपी के प्रमुख मुकेश साहनी को कोरोना वायरस ने जकड लिया है और भाजपा के नेता उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भी कोरोना से लड़ रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि बाबा चौहरमल जैसे सभी संतो के आशीर्वाद से भाजपा सबका विकास जैसे आधार को अपनाकर प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ रही है । उन्होंने दरभंगा की रैली में आए दरभंगा मधुबनी, समस्तीपुर तथा अन्य दूरस्थ क्षेत्रों से आए सभी युवाओं का, वृद्धों का सम्मान करते हुए उन्होंने भाजपा का हाथ मजबूत करने की अपील की । साथ ही विद्यापति की कविताओं का जिक्र करते हुए सीता माता से प्रार्थना भी की । उन्होंने कहा कि सदियों की तपस्या के बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है और राम मंदिर के निर्माण के लिए मैं बिहार वासियों को भी बधाई देता हूं । उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहता है, वह करता है और मेरे मैनिफेस्टों पर सवाल उठाने वाले लोग इस चुनाव में मुंह की खाएंगे, औंधे मुंह गिरेगे ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *