सयुंक्त संघर्ष मोर्चा ने विनियामक आयोग का किया पुतला दहन, दी पूरे बिहार में उग्र आंदोलन की चेतावनी 

Navrashtra media  

पटना। बिजली विनियामक आयोग ने 2023-24 के लिए बिजली दरो में 24•10%के वृद्धि और फिक्स मीटर चार्ज में दोगुना वृध्दि करने की घोषणा को जन संघर्ष मोर्चा , विद्युत उपभोक्ता संघ और सिटीजन फोरम एंव बिहार इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूमर्स एसोसिएशन ने संयुक्त रूप वृध्दि का कड़ा विरोध किया है। बिहार विद्युत विनियामक आयोग का विद्युत दर वृद्धि का फैसला को देखने से ऐसा  लगता है कि आयोग का निर्णय विलकूल एक पक्षीय है, विद्युत उपभोक्तओ के हितो का विलकूल ही ध्यान नही दिया है। विनियामक आयोग का यह कदम विलकूल ही जन विरोधी और महंगाई वढाने बाला है ।

सयुंक्त सघर्ष मोर्चा विद्युत विनियामक आयोग के मनमानी प्रवृत्ति का कड़ा विरोध करता है।बिहार में अन्य राज्यो के तुलना में पहले से ही बिजली महंगी है।विनियामक आयोग ने बहुत ही चालकी से फिक्स मीटर चार्ज को दोगुना करने का काम किया है जबकि बिहार पहला राज्य होगा जहां फिक्स मीटर चार्ज लगता है और इतनी महंगी। चुकि फिक्स मीटर चार्ज में किसी भी तरह का सब्सिडी नहीं है इसका बोझ सीधे-सीधे उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। नीति आयोग के अनुसार बिहार में लगभग 52% गरीबी रेखा से नीचे जीवन जीने लिए मजबूर है। ऐसी परिस्थिति में भी विनियामक आयोग अगर विद्युत दर में वृद्धि किया है तो सयुंक्त संघर्ष मोर्चा विनियामक आयोग का पुतला दहन, पटना के गांधी मैदान के पास कारगील चौक पर जला रहा है और सरकार से मांग करता है कि विनियामक आयोग को भगं कर देना चाहिए । चुकि आयोग ने विद्युत उपभोक्तओ के हितो का विलकूल ही ध्यान नही दिया है । जनता की गाढ़ी कमाई का अरबो रूपया आयोग के बेतन और भता में होने बाला खर्च से सरकार बच सकती है, अगर इसे भंग कर दिया जाए ।

सयुंक्त संघर्ष मोर्चा सरकार से मांग करता है कि बढे हुए विद्युत दर को अविलंब वापस ले, नही तो पुरे बिहार में और आंदोलन को चरणबद्ध ढंग से तेज करेगा। विनियामक आयोग के पुतला दहन का नेतृत्व सयुंक्त रूप से जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष सह पूर्व पार्षद प्रदीप मेहता ,पूर्व पार्षद बलराम चौधरी,भजन सिंह,देव रत्न प्रसाद, नरेश मेहता ,सरोज सुमन ने किया। पुतला दहन में प्रमुख रूप से गिरजा शंकर प्रसाद ,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रभात पांडे ,पूर्व पार्षद मोहन प्रसाद ,अमोद कुमार, आदि मेहता, रविंद्र प्रसाद सिंहा ,मणिकांत पाठक, जफीर आलम ,सतीश राय ,संजय श्याम, अखिलेश प्रसाद, उदयन राय, जितेंद्र कुमार ,मंगल पासवान , रामदेव चंद्रवंशी , डॉ अनव इमाम ,सीपीआईएम के त्रिलोकी नाथ पांडे ,राजेश रजक, छोटू राम ,नरेश कुमार, गुलाम सरवर आजाद ,पंकज रजक ,सुनील साहनी, पवन कुमार ,अमलेश कुमार,निकोलाई शर्मा ,अनिल चांद, कृष्णमोहन सिंह, विश्व मोहन, संतोष चौधरी, बिट्टू चौधरी, रंजीत मेहता, संजय मेहता, दिलीप कुमार, सुजीत कसेरा इत्यादि सैकड़ों की संख्या में विद्युत उपभोक्ता उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *