मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी शोक जताया

नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो 

पटना : होमियोपैथी के विशेषज्ञ डॉ० बी० भट्टाचार्य का निधन हो गया ।  उनके निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डॉ० बी० भट्टाचार्य के निधन पर गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की है। वहीँ प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी शोक जताया है  ।

बिहार के मशहूर होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ बी भट्टाचार्या ने रविवार को पटना में पटेल नगर स्थित आवास पर अंतिम सांस ली । वे 97 वर्ष के हो गए थे और असाध्य सहित गम्भीर बीमारियों के इलाज के लिए बिहार में विख्यात थे ।शारीरिक अस्वस्थता के कारण वो  पिछले 2 साल से मरीजों का इलाज नहीं कर पा रहे थे ।

मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि डॉ० बी० भट्टाचार्य होमियोपैथी के प्रसिद्ध डॉक्टर थे। वे सरल स्वभाव के थे, मरीजों के साथ उनका आत्मीय संबंध रहता था। उन्हें होमियोपैथी चिकित्सा का चरक भी माना जाता था। उनके निधन से चिकित्सा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

डॉक्टर बी भटाचार्य का निधन होमिओपेथी चिकित्सा विज्ञान के लिये अपुर्णीय क्षति -नेता प्रतिपक्ष

पटना : पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने वरिष्ट होमियोपैथी चिकित्सक डॉक्टर बी भटाचार्य के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और कहा कि वे होमियोपैथि चिकित्सा पद्धति मूर्धन्य चिकित्सक एवम हस्ताक्षर थे।उन्होंने इस चिकित्सा पद्धति के प्रति लोगों मे विश्वाश को बढ़ाया।दूर दूर से जटिल बीमारियों से ग्रस्त लोग उनके पास आते और वे उनका सफल इलाज किया करते थे।जिन्होंने इस चिकित्सा पद्धति के प्रति लोगों को जाग्रत किया।वे सरल स्वभाव के जाने माने चिकित्सक थे।उनके निधन से होमिओपेथी चिकित्सा विज्ञान को अपुर्णीय छति हुई है।ईस्वर उनकी आत्मा को चिर शांति दे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *