विकास आयुक्त, बिहार की अध्यक्षता में राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड की बैठक

Vijay shankar

पटना ,15 अक्टूबर ।विकास आयुक्त, बिहार की अध्यक्षता में राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड की बैठक की गयी । बैठक में कुल 62 इकाईयों में सन्नहित रु.2347.47 करोड़ की स्टेज 1 सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गयी। साथ ही कुल 45 इकाईयों में सन्नहित रु.868.69 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी।

उल्लेखनीय है कि अब तक राज्य मे वित्तीय वर्ष 2024 25 में अब तक कुल 243 इकाईयो को कुल रु.4646.57 करोड़ की स्टेज 1 स्वीकृति एवं 146 इकाईयो को रु.1723 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है।

बैठक में जे के सीमेंट, ब्रिटानिया, पटेल एग्री, एस जे पी बी हथुआ मिल, पिनाक्ष स्टील साहित अन्य इकाइयो को स्वीकृति प्रदान कि गयी।

बैठक में श्रीमती बंदना प्रेयसी, सचिव उद्योग , लोकेश कुमार सिंह सचिव, पर्यटन, आशिमा जैन, सचिव वित्त संसाधन, आलोक रंजन घोष, उद्योग निदेशक उद्योग, नीरज नारायण, सदस्य सचिव राज्य प्रदूषण बोर्ड, रवि प्रकाश, निदेशक खाद्य प्रसंस्करण, सदस्य बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के साथ अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed