विजय शंकर
पटना : कल भीड़भाड़ वाले बाकरगंज इलाके में दिन-दहाड़े हथियारबन्द अपराधियों द्वारा आभूषण दुकान में की गयी लूट की घटना की बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन ने कड़े शब्दों में भर्तस्ना की है।
दिन-दहाड़े लूट की इस बड़ी वारदात पर बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यों ने चिन्ता एवं रोष प्रकट करते हुए वारदात में सम्मिलित सभी अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लूट के सामान की जल्द बरामदगी की जाए तथा अपराधियों को कानून सम्मत कड़ा से कड़ा दण्ड देने हेतु त्वरित कार्यवाई की जाए, जिससे कि अपराधियों का बढ़ता हुआ मनोबल खत्म हो तथा राज्य में बढ़ रही अपराध की घटनाओं पर अंकुश लग सके।
अध्यक्ष अरूण अग्रवाल ने कल की घटना के साथ साथ हाल के दिनों में राज्य में हत्या, लूटपाट एवं रंगदारी की बढ़ रही घटनाओं जिसमें मुख्य रूप से उद्यमियों एवं व्यापारियों को निशाना बनाया जा रहा है पर चिन्ता प्रकट करते हुए इस प्रकार की गतिविधियों पर सरकार तथा जिल प्रशासन से तुरन्त रोक लगाए जाने की मांग की। श्री अग्रवाल ने कहा कि काफी प्रयास एवं मेहनत से राज्य में औद्योगिक व्यपारिक माहौल कायम हुआ है तथा जिसके माध्यम से आम लोगों को रोजगार के साथ साथ सरकार को भी राजस्व प्राप्त हो रहा है, लेकिन बढ़ रही अपराधिक गतिविधियों से तैयार हुआ औद्योगिक – व्यापारिक वातावरण पर प्रतिकूल पभागव पड़ रहा है। उद्यमियों एवं व्यापारियों के बीच भय एवं रोष उत्पन्न हो रहा है। अतः आवश्यक है कि जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार जल्द से जल्द इसपर अंकुश लगाये जिससे कि राज्य में कानून व्यवस्था का माहौल नहीं बिगड़े।