पटना । बिहार प्रदेश अतिपिछड़ा समाज समन्वय समिति के तत्वावधान में सांसद राज्यसभा में जनता दल (यू0) संसदीय दल के नेता श्री रामनाथ ठाकुर का 72वॉ जन्मदिन मनाया गया।
श्री रामनाथ ठाकुर अपने संसदीय जीवन में अतिपिछड़ा वर्ग एवं गरीब गुरबा समाज के उन्नयन एवं विकास हेतु लगातार संघर्षरत हैं। सांसद श्री ठाकुर के 72वॉ जन्मदिन के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नशा मुक्त बिहार के संकल्प को बनाने के लिए अतिपिछड़ा वर्ग शराब से दूर रहने का अभियान को सफलतापूर्वक चलाने के लिए कटिबद्ध है।
अति पिछड़ा समाज समन्वय समिति के नेता श्री अरविंद निषाद, श्री दिनेश गुप्ता, श्री अवधेश कुमार चंद्रवंशी, श्री पवन कुमार ठाकुर आदि ने सांसद श्री रामनाथ ठाकुर को 72वॉ जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दिया एवं ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य तथा दीर्घायु होने की कामना की।