विजय शंकर
पटना । जनता दल यू ने बिहार विधान परिषद के सदस्य दिनेश प्रसाद सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है । पार्टी ने उनको पत्र लिखकर कहा है कि मुजफ्फरपुर के गायघाट विधानसभा क्षेत्र संख्या 88 से आपकी बेटी लोजपा की अधिकृत प्रत्याशी हैं और एनडीए गठबंधन से महेश्वर प्रसाद यादव चुनावी मैदान में हैं । ऐसे में पार्टी को यह सूचना मिली है कि लोजपा उम्मीदवार के पक्ष में आप काम कर रहे हैं । इतना ही नहीं आपके द्वारा पार्टी पदाधिकारियों को मोबाइल पर और अवांछित तत्वों के माध्यम से धमकी भी दी जा रही है । इसलिए आपको फिलहाल निलंबित करते हुए 10 दिनों के अंदर अपना पक्ष राज्य पार्टी कार्यालय में देने का निर्देश दिया गया । पत्र जदयू के प्रदेश महासचिव नवीन कुमार आर्य ने जारी किया है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *