नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो

पटना ;’ बिहार प्रदेश युवा जनता दल (यू0) के निवर्तमान प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों एवं सक्रिय कार्यकर्ता साथियों की संयुक्त प्रमुख बैठक पार्टी के प्रदेश कार्यालय, पटना स्थित कर्पूरी सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के नव-मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज ने की। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा शामिल हुयें।
बैठक को संबोधित करते हुये पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि आप सभी युवाओं को यह संकल्प लेना होगा कि आने वाले लोकसभा आम चुनाव वर्ष-2024 एवं बिहार विधानसभा आम चुनाव वर्ष-2025 की तैयारी हेतु पंचायत स्तर तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी द्वारा किये गये जनोपयोगी कार्यो को पहुॅंचाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि हमारे नेता माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के 17 वर्षों के शासनकाल में पूरे बिहार में युवा के साथ-साथ सभी वर्गों व समाज के लोगों के लिए अनेक जन-कल्याणकारी योजनाएॅं लागू हुये। आप युवाओं का यह दायित्व है कि उन सभी योजनाओं से आमजनों को अवगत करायें एवं जिससे इसका लाभ उन्हें मिले। 1990 के दशक में किस तरह का बिहार था इसके बारे में भी आज युवा पीढ़ी को अवगत कराना आपकी जवाबदेही है।
बैठक को संबोधित करते हुये युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज ने कहा कि पिछले 17 फरवरी 2022 को संपन्न हुये बैठक में आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष ने जो दिशा निर्देश दिया था, उसी के तहत हम राज्य के सभी जिलों में जाकर वहॉं बैठक करना एवं युवा साथियों से संवाद स्थापित करने के उपरांत ही जिला एवं प्रदेश स्तरीय कमिटी की गठन की जायेगी।
उन्होंने कहा कि आप सभी युवा साथियों को यह विश्वास दिलाता हॅूं कि जो साथी अपने-अपने जिलों में मजबूत होंगे उन्हें ही जिलाध्यक्ष पद की जवाबदेही दी जायेगी। साथ ही उन्होंने दो चरणों में जिलावार दौरे के कार्यक्रम के बारे में भी युवा साथियों को बताया।
बैठक को संबोधित करते हुये प्रदेश सचिव श्री रंजीत कुमार झा ने कहा कि हम सब युवा साथी व्यक्तिगत लाभ से उपर उठकर संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी नेतृत्व के कदम से कदम मिलाकर चलें एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा किये गये कार्यों को जन-जन तक सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचारित करें।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से पार्टी के प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी श्री मृत्युंजय कुमार सिंह, प्रदेश सचिव सह मुख्यालय प्रभारी श्री वासुदेव कुशवाहा, श्री पुरूषोत्तम कुमार पुष्पेश, श्री विक्की मेहता, श्री अभिषेक पटेल, श्री चन्द्र भाष्कर, श्री परिमल राज, श्री सौरभ सिंह यादव, श्री जीतेन्द्र साह, श्री शम्सी खान, श्री रणविजय कुमार, श्री उत्कर्ष कुमार, श्री ऋषभ कुमार, श्री राहुल सिन्हा सहित दर्जनों लोगों ने शामिल हुये एवं अपने विचार रखे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *