नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो

पटना। वीआईपी पार्टी के नेता मुकेश सहनी के पिता की हत्या की निंदा करते हुए जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने आज कहा है कि मुकेश सहनी जी की पिता की जिस तरह से निर्दयतापूर्ण तरीके हत्या की गयी वह पूरी तरह से अमानवीय है। एक वृद्ध व्यक्ति की हत्या वही कर सकता है जिसमें इंसानियत नाम की चीज न हो। ऐसे व्यक्ति सभ्य समाज के लिए खतरा और कलंक हैं। दुःख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं मुकेश सहनी जी के साथ हैं।

उन्होंने कहा कि यह हत्या सीधे-सीधे कानून व्यवस्था को चुनौती है। अपराधी यह जान लें कि नीतीश सरकार क्राइम, करप्शन और कम्युनलिज्म से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करने वाली। वह चाहे धरती के किसी कोने में छिप जाए, नीतीश सरकार उन्हें बख्शने वाली नहीं है। इस जघन्य कृत्य का अंजाम उन्हें हर हाल में भुगतना होगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *