पंचायत प्रतिनिधि अपने वोट से खींचें विकास की लम्बी लकीर
ऽ बिहार प्रदेश जदयू अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा का विधान परिषद चुनाव (स्थानीय निकाय) में एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में सारण दौराय हकमा रोड एवं लहलादपुर में कीं दो बड़ी सभाएं
नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना : बिहार प्रदेश जदयू अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने आज सारण जिला के हकमा रोड स्थित सिद्धि विनायक मैरेज हाॅल में विधान परिषद चुनाव (स्थानीय निकाय) के सारण निर्वाचन क्षेत्र से एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार श्री धर्मेन्द्र सिंह के समर्थन में आयोजित पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक में भाग लिया। इस दौरान पूर्व मंत्री श्री मुनेश्वर चैधरी, पूर्व विधायक श्री ज्ञानचंद्र मांझी, सारण जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष श्री बैजनाथ प्रसाद विकल, जदयू जिलाध्यक्ष श्री मुरारी सिंह समेत एनडीए के कई वरिष्ठ नेता, कार्यकर्तागण एवं बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।
इस दौरान श्री कुशवाहा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है। देश का विकास तभी होगा जब गावों का विकास होगा। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बिहार में उनकी सोच को मूर्त रूप दिया। उन्होंने सुनिश्चित किया कि पंचायत प्रभावशाली बनें और जनप्रतिनिधि प्रदेश के विकास में अपनी भूमिका निभाएं।
श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि आज बिहार में 500 से अधिक योजनाएं हैं। 12 करोड़ आबादी वाले इस राज्य के किसी भी क्षेत्र, किसी भी तबके और किसी भी उम्र का नागरिक ऐसा नहीं जिसके कल्याण के लिए योजना ना हो। उन्होंने कहा कि इस चुनाव से बेशक सरकार बननी या बिगड़नी नहीं है, लेकिन आपके वोट से विकास की एक लंबी लकीर जरूर खींची जा सकती है।
श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने आज ही सारण के लहलादपुर स्थित श्रेष्ठ पैलेस में आयोजित एनडीए के कार्यक्रम में भी भाग लिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष श्री उमाशंकर चैधरी ने और संचालन जिला मुख्य प्रवक्ता श्री दिनेश कुशवाहा ने किया, जबकि पूर्व विधायक श्री धूमल सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष श्री मुरारी सिंह समेत बड़ी संख्या में एनडीए के नेता व कार्यकर्तागण मौजूद रहे।
श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने यहां अपने संबोधन में सभी पंचायत प्रतिनिधियों का आह्वान करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के विकसित बिहार की परिकल्पना और प्रघानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए सारण के एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी श्री धर्मेन्द्र सिंह समेत सभी 24 सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों को विजयी बनाएं। उन्होंने कहा कि अपना मत देने से पहले 2005 से पहले के बिहार को याद करें। आपकी रूह कांप जाएगी। अगर आप अपनी आने वाली पीढ़ी को बेहतर भविष्य देना चाहते हैं तो एनडीए को वोट दें। बिहार के भविष्य के लिए आपके एक-एक वोट का महत्व है।
ध्यातव्य है कि श्री उमेश सिंह कुशवाहा सारण दौरे के क्रम में जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री अल्ताफ आलम राजू के निवास पर भी गए और वहां मौजूद पंचायत प्रतिनिधियों एवं एनडीए के साथियों से मुलाकात की। श्री कुशवाहा ने सारण जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष श्री बैजनाथ प्रसाद विकल, जिनके पोते की हत्या कर दी गई थी, उनके निवास पर जाकर शोक-संवेदना भी व्यक्त की।