पटना । बिहार के कैमूर जिले में एक महिला ने पड़ोसी के पांच वर्षीय बच्चे की गला काटकर हत्या कर दी । घटना के बाद फरार होने की कोशिश कर रही आरोपी महिला को गांव वालों ने दबोच लिया और उस पर केरोसिन डालकर जिंदा जलाने की तैयारी थी । सूचना के बाद गांव में पहुंची पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है ।
बीती शाम घटना चैनपुर थाना क्षेत्र के नावाडीह की है जहाँ पांच वर्षीय दीपू अपने घर के बाहर खेल रहा था, उसी समय वहां पड़ोस में रहने वाली महिला सीता पहुंच गई । सीता बच्चे को बहला-फुसलाकर अपने घर के अंदर लेकर चली गई. जहां बच्चे के हाथ पैर बांधकर धारदार हथियार से उसकी गर्दन काट दी । बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई । तभी आरोपी महिला सीता का पति उपेंद्र राय घर पहुंचा और घर के अंदर का नजारा देख उसके होश उड़ गए ।
पति को देखकर सीता वहां से भागने लगी । उपेंद्र राय ने अपने पिता को इस घटना की जानकारी दी, जिसके बाद ये घटना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई । गांव वालों ने आरोपी महिला को दबोच लिया । उसके साथ मारपीट करते हुए पूरे शरीर पर केरोसिन डाल दिया । सूचना के बाद गांव में पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया. पुलिसकर्मी आरोपी महिला को इलाज के लिए पीएचसी चैनपुर ले गए, फिर उसे हिरासत में भेज दिया ।