vijay shankar
पटना : बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी भक्तचरण दास के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने कुशेश्वर स्थान विधानसभा उप चुनाव में प्रत्याशी चयन और स्थानीय कांग्रेसजन से परामर्श के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है।
बिहार कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ समीर कुमार सिंह ने बताया कि पांच सदस्यीय चयन सह परामर्श समिति में आनंद माधव, कपिलदेव प्रसाद यादव, कैसर खान, आईपी गुप्ता और अजय पासवान को नियुक्त किया गया है।
समिति के सदस्यों द्वारा 2 अक्टूबर को संध्या 5 बजे तक प्रदेश मुख्यालय में अपना प्रतिवेदन जमा करना है।