पटना । बिहार विधानमंडल का बजट सत्र आज राज्यपाल फागू चौहान के अभिभाषण से शुरू हो गया। सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि बिहार सरकार न्याय के साथ विकास कर रही है। सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही है। राज्यपाल ने बिहार सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है। उन्होंने युवाओं को रोजगार, महिला उत्थान आदि क्षेत्रों में सरकार के कामकाज की तारीफ की। कहा कि बिहार में महिलाओं को सशक्त बनाया जा रहा है। शिक्षक नियोजन में महिलाओं को 50 फीसदी का आरक्षण दिया गया है। राज्य सरकार की अन्य नौकरियों में भी महिलाओं के लिए आरक्षण का प्रावधान किया गया है।
राज्यपाल ने कोरोना और टीकाकरण पर चर्चा की। इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा पहुंचे। वहीं दूसरी ओर बिहार विधानमंडल बजट सत्र के पहले दिन ही विपक्ष के तेवर दिखाई दिए।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पहले ही दिन सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला .उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में 260 किसानों की मौत हुई और नीतीश कुमार चुप हैं. हम 2 मिनट का मौन रखना चाहते थे, लेकिन स्पीकर साहब से अनुमति नही मिली. राज्यपाल ने कहा धान की खरीदारी हो रही है, लेकिन हकीकत ये है कि धान खरीदारी नही हो रही है.’ “मैट्रिक की परीक्षा में सोशल साइंस का पेपर लीक हो चुका है. मुझे इसकी जानकारी है, लेकिन मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री को मालूम नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सदन में बताना चाहिए कि आखिर क्यों दोषियों पर करवाई नहीं होती. सरकार की जवाबदेही तय करनी चाहिए. परीक्षा में गड़बड़ी की जांच हो. नीतीश कुमार को चिंता बिहार की नहीं अपनी कुर्सी की. सरकार में अगर कुछ शर्म बाकी हो तो दोषियों पर कारवाई करें।
पेट्रोल-डीजल बढ़ते दामों के विरोध में महुआ से राजद विधायक मुकेश रोशन आज साइकिल से पटना में विधानमंडल पहुंचे. उन्होंने कहा कि मैं हाजीपुर से आया हूं मैं सुबह 7 बजे वहां से निकला था. अपराध अपने चरम पर है, हम सरकार ने सवाल करेंगे.
विपक्ष के कुछ विधायक सायकिल से विधानसभा पहुंचे. वहीं कुछ विधायक हाथों में चूल्हा और लकड़ी लेकर पहुंचे. पेट्रोल और गैस की कीमतों के विरोध में यह विधायकों का सांकेतिक प्रदर्शन माना जा रहा है. कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा अन्य दो विधायकों के साथ महंगाई के खिलाफ लकड़ी और मिट्टी के चूल्हे के साथ विधान सभा पहुंचे।
24 मार्च तक चलने वाले इस सत्र के पहले दिन राज्यपाल फागू चौहान के संबोधन के बाद 2020-21 की आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश की गयी। 22 फरवरी को 2021-22 का बजट पेश किया जाएगा। पहली बार उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद बजट पेश करेंगे। मुख्यमंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा और विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह का अभिवादन किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार , विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा और विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने राज्यपाल का अभिवादन किया। ।