विजय शंकर
पटना- हिंदू जागरण मंच के प्रदेश संयोजक जीवन कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बिहार समेत पूरे देश में लव जिहाद और हिंदू धर्म को , मुस्लिम धर्म और इसाई धर्म में परिवर्तन कराया जा रहा है । बिहार भी , देश के अन्य हिस्सों की तरह लव जिहाद से जूझ रहा है । खासकर बिहार का पूर्व विभाग पूर्णिया , कटिहार , अररिया , किशनगंज और साथ ही गया , नवादा , जमुई जिला में लगातार और लगभग प्रतिदिन इस तरह की घटनाएं घट रही हैं । उन्होंने कहा कि लव जिहाद का क्रूर पक्ष यह है कि जब हिंदू बेटियां होती है तो मुस्लिम कुछ नहीं करते , लेकिन जब मुस्लिम लड़कियां होती है और लड़का हिंदू होता है तो लड़के को मुस्लिमों के द्वारा मार दिया जाता है । लव जिहाद को लेकर पिछले दिनों हिंदू जागरण मंच के द्वारा बिहार के सभी जिलों के डीएम को पत्र सौंपा था , लेकिन अभी तक कोई प्रतिक्रिया जिला प्रशासन के द्वारा नहीं आई है।
हिंदू जागरण मंच के प्रदेश संयोजक जीवन कुमार ने यह भी कहा कि हिंदू जागरण मंच के द्वारा बिहार के राज्यपाल से मिलने का समय मांगा गया है और राज्यपाल को बहुत जल्द हिंदू जागरण मंच के द्वारा इस विषय पर एक ज्ञापन सौंपा जाएगा और पूरे मामले पर विस्तृत चर्चा भी की जाएगी । हिंदू जागरण मंच बिहार के मुख्यमंत्री से अपील करती है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द से जल्द इस क्रूर साजिश के तहत , जो हमारे समाज के हिंदू बहू बेटियां मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित हो रही हैं , यहां तक कि उनकी हत्या भी कर दी जा रही है , उसे संज्ञान में लें और इस पर एक उचित कठोरतम कार्रवाई करते हुए एक कठोर कानून बनाए ताकि हमारी हिंदू बहू बेटियां सुरक्षित रह सकें । साथ ही उन्होंने कहा कि हिंदू जागरण मंच लगातार इस पर काम करते हुए हिंदू बहू-बेटियों को बचाने का काम कर रही है और साथ ही जिला प्रशासन और राज्य सरकार के द्वारा अगर कठोरतम कार्रवाई नहीं की जाती है तो आने वाले दिनों में बिहार की सड़कों पर हिंदू जागरण मंच के द्वारा एक बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा , फिर उसके बाद इसको संभालना बिहार सरकार के लिए मुश्किल हो जाएगी ।
संवाददाता सम्मेलन में हिंदू जागरण मंच के संगठन पदाधिकारी जसवंत सिंह ने कहा कि आज देश के अन्य राज्यों की तरह , बिहार में भी लव जिहाद के अलावा ईसाई धर्म के द्वारा भी हिंदू धर्म लोगो को धर्म परिवर्तन करने पर मजबूर किया जा रहा है और यह काम मुस्लिम और क्रिश्चियन संप्रदाय के कट्टरपंथी लोग कर रहे हैं । इस विकृत मानसिकता के पीछे उनका धार्मिक उन्माद है , जो उनके धर्म में सिखाया जाता है । संवाददाता सम्मेलन में विधि प्रमुख प्रवीण सिन्हा , महानगर महामंत्री विकास कुमार और महानगर संयोजक अंजनी कुमार भी शामिल हुए ।