विजय शंकर
पटना। केंद्रीय न्याय, विधि,संचार एवं इलेक्ट्रॉनिकी व सूचना प्रौधोगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद के निर्देश पर टेलिकम्युनिकेशन कंसलटेंट्स इंडिया लिमिटेड (TCIL) ने बिहार मेडिकल सर्विस कारपोरेशन लिमिटेड,पटना बिहार को 100 ऑक्सीजन सिलेंडर प्रदान किया है।
श्री प्रसाद जो, पटना साहिब लोकसभा निवार्चन क्षेत्र के सांसद हैं, ने आज कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी से पूरा देश लड़ रहा है। हर्ष की बात है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कुशल नीतियों के कारण हमे इस रोग पर बहुत हद तक काबू करने में कामयाबी मिली है। टीकाकरण के कार्य में भी देश विश्व में दूसरे स्थान पर है। अबतक 20.77 करोड़ लोगों को टीका लगाया जा चुका है। कोरोना से निबटने में चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की सेवा सराहनीय रही है।
बिहार मेडिकल सर्विस कारपोरेशन लिमिटेड,फतुहा के प्रभारी फिरोज खान ने एक सौ ऑक्सीजन गैस सिलेंडर देने जैसे नेक कार्य के लिए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।