विजय शंकर
पटना : पटना साहिब सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से रेलवे भर्ती को लेकर किये जा रहे विवाद के सम्बंध में व्यापक चर्चा की और जल्दी इसकी समाधान निकालने का आग्रह किया | रेलमंत्री ने सांसद रविशंकर प्रसाद को बताया कि कमिटी बना दी गई है और छात्रों से भी प्रतिवेदन देकर अपनी समस्या बताने का आग्रह किया और बहुत ही सार्थक समाधान निकलेगा |
श्री प्रसाद ने रेल मंत्री से आग्रह किया कि रेलवे के विभिन्न पदों के रिक्तियां में बिहार के बड़ी संख्या में नौजवानों की नौकरी की अपेक्षा रहती है और यह सब उचित प्रकार से होना चाहिए | श्री प्रसाद के आग्रह पर रेलमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि ग्रुप-डी (Group-D) की परीक्षा दो की बजाए एक और नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटगरी (एन.टी.पी.सी) की परीक्षा का अतिरिक्त रिजल्ट, ‘वन कैंडिडेट-यूनिक रिज़ल्ट’ के आधार पर घोषित किये जाने के सम्बंध में जल्द ही फैसला होगा |
सांसद रविशंकर प्रसाद ने रेल मंत्री से विशेष रुप से आग्रह किया कि इस समाधान निकालने की दिशा में कोई देरी नही किया जाए और भविष्य में ऐसी समस्या न हो इसके लिए भी एक उचित रोडमैप बनाया जाए | श्री प्रसाद ने सभी छात्रों और अभ्यर्थियों से आग्रह किया कि सरकार इस मामलों में पूरी गम्भीरता से समाधान निकालने की कोशिश कर रही है और वे थोड़ा सयम रखे और रेलवे की सम्पति को नुकसान न करे क्योंकि यह राष्ट्र का नुकसान होगी | उन्हें इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि कल रेलवे में कर्मचारी बनने के बाद उन्हें इस रेलवे की सेवा करनी है |
सांसद श्री रविशंकर प्रसाद ने रेलमंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से यह आग्रह किया कि प्रशासन इस बात की चिंता करे कि अनावश्यक दमनात्मक कार्यवाही न हो, सभी पक्षों को मिलकर तनाव को शांत करने की कोशिश करनी है जिसमे हमसभी का सहयोग रहेगा |