२९ से ३१ मार्च की तिथि निर्धारित थी,कार्यसमिति ने चुनाव के कारण लिया निर्णय

नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो

पटना। आगामी २९, ३० और ३१ मार्च, २०२४ को, बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन में होने वाला, साहित्य सम्मेलन, प्रयाग का ७५वाँ (अमृत-महोत्सव) राष्ट्रीय अधिवेशन, आसन्न लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए, स्थगित कर दिया गया है। अब यह मई के अंतिम सप्ताह अथवा जून के प्रथम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। इसी के साथ बिहार का ४३वाँ महाधिवेशन भी संपन्न होगा।

बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन की कार्यसमिति तथा अधिवेशन की स्वागत समिति की शुक्रवार को संपन्न हुई संयुक्त बैठक के पश्चात अपनी विज्ञप्ति में सम्मेलन-अध्यक्ष डा अनिल सुलभ ने यह जानकारी दी है। डा सुलभ के अनुसार देश भर की विदुषियों और विद्वानों के लगातार यह परामर्श आ रही थे कि राष्ट्रीय अधिवेशन का पूर्व निर्धारित समय अनुकूल नहीं है। इसकी तिथि चुनाव के बाद तक के लिए बढ़ायी जानी चाहिए। साहित्य सम्मेलन, प्रयाग के अध्यक्ष प्रो सूर्य प्रसाद दीक्षित तथा प्रधानमंत्री कुंतक मिश्र के साथ वार्ता के पश्चात यह निर्णय लिया गया है, जिस पर कार्यसमिति और स्वागत समिति ने अपनी सहमति व्यक्त कर दी है।

डा सुलभ ने बताया है कि अधिवेशन की तैयारी के कार्य पूर्ववत जारी रहेंगे। प्रतिभागियों का पंजीयन भी जारी रहेगा। अवकाश मिल जाने से तैयारी को प्रत्येक प्रकार से बल देने का पर्याप्त अवसर मिल गया है।

बैठक में सम्मेलन के उपाध्यक्ष डा उपेंद्रनाथ पाण्डेय, डा मधु वर्मा, डा कल्याणी कुसुम सिंह, प्रधानमंत्री डा शिववंश पाण्डेय, पद्मश्री विमल कुमार जैन, डा पूनम आनन्द, डा पुष्पा जमुआर, डा शालिनी पाण्डेय, ई अशोक कुमार, पारिजात सौरभ, डा पुष्पा जमुआर, डा शालिनी पाण्डेय, प्रो सुशील कुमार झा, राजेश भट्ट, अम्बरीष कान्त, सागरिका राय, डा अर्चना त्रिपाठी, डा सुमेधा पाठक, डा विद्या चौधरी, डा प्रतिभा रानी, ई अवध बिहारी सिंह, डा मनोज गोवर्द्धनपुरी, प्रेमलता सिंह राजपुत, विभा रानी श्रीवास्तव, मधुरानी लाल, मीरा श्रीवास्तव, प्रवीर कुमार पंकज, डा सुषमा कुमारी, चंदा मिश्र, ज्ञानेश्वर शर्मा, डा अमरनाथ प्रसाद, सदानन्द प्रसाद, जय प्रकाश पुजारी, बिंदेश्वर पाठक, डा सीमा यादव, कमल किशोर वर्मा ‘कमल’, कमल नयन श्रीवास्तव, अरुण कुमार श्रीवास्तव, ब्रह्मानन्द पाण्डेय, नीरव समदर्शी, डा पंकज पाण्डेय, शशि भूषण कुमार, संजय शुक्ला, डा नीतू चौहान, प्रो सुनील कुमार उपाध्याय, रौली कुमारी, पंकज प्रियम, पंकज कुमार वसंत, डा पल्लवी विश्वास, नेहाल कुमार सिंह ‘निर्मल’ समेत कार्यसमिति और स्वागत समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *