पीड़िता को न्याय देने की लगाई गुहार,  बालिका गृह कांड की संपूर्ण जांच की मांग

दोषियों पर कड़ी कार्रवाई अभिलंब करने की भी उठी मांग

विश्वपति 

पटना। पटना के गायघाट स्थित शेल्टर होम में लड़कियों पर हो रहे कुकृत्य के खिलाफ आज भगत सिंह चौक पर महिला संगठन ए आई एम एस एस, छात्र संगठन एआईडीएसओ एवं युवा संगठन ए आई डी वाई ओ की ओर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका गया। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने सरकार विरोधी नारे लगाये।
पुतला दहन के बाद वहीं एक सभा की गई। सभा को संबोधित करते हुए ए आई एम एस एस के बिहार राज्य प्रभारी अनामिका कुमारी ने कहा कि गायघाट की बालिका गृह बिहार सरकार के करोड़ों रुपए खर्च पर संचालित होता है। लेकिन उस बालिका गृह में न तो बच्चियों के लिए पढ़ाई लिखाई का इंतजाम है, न ही इलाज हेतु कोई व्यवस्था है। किसी तरह की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। एक सप्ताह पहले उस बालिका गृह में बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई, लेकिन अब तक एफ आई आर दर्ज नहीं हुआ। उल्टी जब पीड़िता डीएम, एसपी और थाने में भटकती रही और इस घटना को समाज कल्याण विभाग ने क्लीन चिट दे दिया। जिस लड़की ने घटना की कहानी सुनाई उसी को बदचलन कह कर मामले को टाल दिया गया। लेकिन पटना हाईकोर्ट ने स्वत संज्ञान लिया और बिहार सरकार को तलब किया। इस घटना ने सभी को शर्मसार किया है।
वहीं इस सभा को एसयूसीआई(सी) की पटना जिला सचिव साधना मिश्रा सहित ए आई एम एस एस की अर्चना, रेखा कुमारी, एआईडीएसओ से पवन कुमार एवं लक्ष्मी कुमारी तथा एआईडीवाईओ के बिहार राज्य सचिव विकास कुमार ने भी संबोधित किया।
सभी वक्ताओं ने एक सुर में कहा कि आज बालिका गृह सहित समाज के हर क्षेत्र में महिलाओं पर अपराध तीव्र गति से बढ़ रहा है। इसके खिलाफ संघर्ष तेज करना होगा और इस संघर्ष में महिलाओं को भी आगे आना होगा। उन लोगों ने मांग की कि
इस घटना की संपूर्ण जांच हो। पीड़िता को न्याय दो। बालिका गृह की अधीक्षक वंदना गुप्ता को अविलंब बर्खास्त करो।, इस कांड में संलिप्त तमाम अधिकारियों, नेताओं को कठोर सजा दो।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *