विजय शंकर
पटना : हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से०) राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पुर्व मुख्यमंत्री जीतन राम माँझी ने बिहार पुलिस सशस्त्र अधिनियम को राज्य हित में बताया है।माँझी ने कहा कि कुछ लोग इस विधेयक के नाम पर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं परंतु हक़ीक़त यह है कि ये विधेयक राज्य हित में है क्योंकि इस विधेयक के सहारे एक तरफ़ जहाँ बिहार के बेरोज़गार युवकों को पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी मिलेगी वहीं दूसरी तरफ़ बिहार आत्मनिर्भर बनेगा।जिस तरीक़े से केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती के कारण बिहार पर हज़ारों करोड़ रुपया का आर्थिक बोझ रह वर्ष रहता था वही इस अधिनियम के सहारे अब बिहार की अपनी अर्धसैनिक बल होगी जिससे राज्य के उपर का वित्तीय भार कम होगा।
सदन में घटित घटना को माँझी ने अत्यंत निंदनीय बताया है उन्होने कहा कि ऐसा लगता है कि इस घटना के पीछे कोई गहरी साज़िश है।क्योंकि एक तरफ़ जहां सड़क पर विरोधी दलों के नेताओं के द्वारा प्रदर्शन के आड़ में जनता को परेशान किया गया वहीं दूसरी तरफ़ उन्हीं के विधायकों के द्वारा सदन के भीतर स्पीकर को ना केवल नज़रबंद करने की कोशिश की गई बल्कि आसन को अपमानित किया गया जिससे एक बात तो स्पष्ट हो चुकी है कि कुछ आतंक परस्त लोग नहीं चाहते हैं कि बिहार आत्मनिर्भर बनें बिहार का अपना अर्धसैनिक सशस्त्र बल हो।इसलिए वह इस विधेयक का विरोध कर रहें हैं।