प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुसार 2035 तक का रोडमैप तैयार किया जा रहा है, जिसे जल्द जारी किया जाएगा
बिहार में 4 एक्सप्रेस वे बनाए जाएंगे
कारगिल चौक से पटना साइंस कॉलेज तक महत्वाकांक्षी 4 लेन डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण शुरू किया गया है
नक्सल प्रभावित क्षेत्र की सड़क बनाने के लिए 26536 करोड़ की योजना है
सुल्तानगंज से देवघर तक कांवरिया पथ का निर्माण किया जाएगा.
औरंगाबाद, गया और बांका जिले में 189 किलोमीटर सड़क बनाई जाएगी
गया- हिसुआ- राजगीर- नालंदा- बिहार शरीफ पथ को दिसंबर 2022 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है
नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना : बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने अपने एक साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनते हुये कहा कि उनका विभाग जुड़ता बिहार आत्मनिर्भर बिहार के स्लोगन के साथ काम कर रहा है.प्रधानमंत्री नेन्द्र मोदी के विशेष पैकेज से राज्य के सड़कों परिकल्पना को दृष्टिपथ पर रखते हुये ,विभाग द्वारा सड़कों के नेटवर्क को सुदृढ़ करने का प्रयास किया जा रहा है ॰ इस के लिए केंद्रमंत्री नितिन गडकरी का महत्वपूर्ण योगदान मिला है॰
राज्य की अधिकांश पथ पर लगातार काम हो रहा है.इसके साथ ही नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सड़क बनाने के लिए भी जोर-शोर से काम किया जा रहा है।नक्सल प्रभावित गया,औरंगाबाद एवं बांका जिला में 265 योजना से 189 किलोमीटर सड़क निर्माण की योजना बनाई गई है जो काफी बेहतर है।पटना चाणक्य होटल में आयोजित ‘जुड़ता बिहार,आत्मनिर्भर बिहार ,कार्यक्रम में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए श्री नवीन ने लालू-राबड़ी की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पहले सड़कों की स्थिति काफी जर्जर थी और लोगों को एक जगह से दूसरे जगह जाने में काफी परेशानी होती थी पर नीतीश सरकार के सत्ता संभालने के बाद से अब तक काफी बदलाव हुआ है.
नितिन नवीन ने कहा कि एक साल में मंत्री के तौर पर हमने बहुत कुछ सीखा है. सभी पुरानी योजनाओं में गति आई है. मुंगेर ब्रिज, अटल पथ फेज-2, पटना डोभी सड़क और महात्मा गांधी सेतु पर बन रहे पुल पर तेजी से काम हुए हैं. कोरोना के कारण कुछ योजनाओं में देरी जरूर हुई है, लेकिन समय रहते उसे पूरा कर लिया जाएगा. कई प्रमुख योजनाओं पर काम पूरे हो गए हैं.
पटना शहर की कई योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि लोहिया पथ चक्र के प्रथम चरण का कार्य पूरा हो गया है. दिसंबर में दूसरे चरण का काम खत्म हो जाएगा. एक वर्ष में 570 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाना है. हमारे कार्यकाल में 5 हजार 585 करोड़ की योजना स्वीकृत हुईं. आमस दरभंगा बिहार का पहला एक्सप्रेसवे होगा. बिहार का दूसरा एक्सप्रेसवे सिलीगुड़ी से गोरखपुर तक बनाया जाएगा. यह 400 किलोमीटर बिहार से हो कर गुजरेगा. नक्सल प्रभावित क्षेत्र की सड़क बनाने के लिए 26536 करोड़ की योजना है. औरंगाबाद, गया और बांका जिले में 189 किलोमीटर सड़क बनाई जाएगी. सुल्तानगंज से देवघर तक कांवरिया पथ का निर्माण किया जाएगा.
वहीं पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि पुल के रखरखाव के लिए पुल मेंटेनेंस पॉलिसी लाई जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुसार 2035 तक का रोडमैप तैयार किया जा रहा है, जिसे जल्द जारी किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा बिहार में भारतमाला परियोजना के तहत जिला जहानाबाद, नालंदा और पटना में NH-119D के शिवरामपुर से रामनगर खंड को 4-लेन एक्सेस ग्रीनफील्ड राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण पर पथनिर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि भारतमाला योजना के तहत इस प्रोजेक्ट की स्वकृति भारत सरकार से मिली है. इसके एक हिस्से का काम पहले से किया जा रहा है. केंद्र सरकार से बिहार को लगातार मदद मिल रही है.
मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि एक साल के दौरान पटना समेत पूरे राज्य में सड़क-पुल निर्माण की कई बड़ी योजनाओं को क्रियान्वित किया गया है। मंत्री ने कहा कि पटना-कोलकाता समेत बिहार में भी 4 एक्सप्रेस वे बनाए जाएंगे। एक्सप्रेस-वे बनने से बिहार के लोगों को काफी सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार का पूरा लाभ हमें मिला है। कई बड़ी योजनाओं को मूर्त रूप दिया गया है।
पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि 1 साल के कार्यकाल में अटल पथ फेज-1 की शुरुआत की गई। जीपीओ गोलंबर से भिखारी ठाकुर फ्लाईओवर वाया आर ब्लॉक को आम जनता के लिए खोल दिया गया। NH33B मुंगेर-गया रेल सह सड़क पुल का पहुंच पथ 11 फरवरी को लोकार्पण होगा। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा जेपी-गंगा पथ परियोजना जो 3390 करोड़ की लागत से बनने वाली है। उसके लिए हुडको से 2000 करोड़ रुपए वित्तीय समपोषण कराकर, इस महत्वाकांक्षी योजना के निर्माण में तेजी लाई गई है।
इस योजना को अप्रैल 2023 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है। पटना शहर को जाम से मुक्त करने के लिए 422 करोड़ की लागत से 2.20 किलोमीटर लंबे कारगिल चौक से पटना साइंस कॉलेज तक महत्वाकांक्षी 4 लेन डबल डेकर फ्लाईओवर निर्माण की स्वीकृति एवं कार्य आरंभ किया गया है। बख्तियारपुर-ताजपुर के बीच गंगा नदी पर निर्माणाधीन चार लेन पुल परियोजना के बंद इकरारनामा को इस अवधि में रिवाइव करने की सार्थक पहल की गई है। 69 करोड़ की लागत से अटल पथ फेज-2 परियोजना में एफसीआई से भू अर्जन करते हुए परियोजना का शुभारंभ किया गया है। इसे इस साल में पूर्ण कर लेना है।
नितिन नवीन ने बताया कि पथों के दीर्घकालीन संधारण की तरह ही पुलों के रखरखाव के लिए पुल संधारण नीति बनाने की कार्रवाई की जा रही है। आगामी सत्र से पहले कैबिनेट से इसे स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। इससे पुलों के दीर्घकालीन एवं गुणवत्तापूर्ण संधारण सुनिश्चित किया जा सकेगा। बक्सर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के साथ संपर्क के लिए राज्य सरकार के अनुरोध पर भरौली से हल्दिया के 17 किलोमीटर लंबे मार्ग पर उत्तर प्रदेश में चार लेन सड़क निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किए जाने का लक्ष्य है। इससे पटना से दिल्ली तक की यात्रा करने में समय एवं दूरी की बचत होगी। NH83 पटना- गया- डोभी सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाई गई है। इसे अगले वित्तीय वर्ष में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।
पटना-बक्सर सड़क निर्माण कार्य के कुल 3 पैकेज में दो पैकेज में चार लेन मानक के अनुरूप सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है। परेव से बक्सर तक का कार्य अंतिम चरण में है। पटना से परेव तक के निर्माण कार्य का भी निविदा इस वित्तीय वर्ष में जारी करने का लक्ष्य है। गया- हिसुआ- राजगीर- नालंदा- बिहार शरीफ पथ को दिसंबर 2022 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है। 124 करोड़ की लागत से लोहिया पथ चक्र फेज वन का कार्य पूर्ण किया गया है। वहीं फेज-2 के कार्य में प्रगति को लेकर विभाग काम कर रहा है। नितिन नवीन ने कहा कि आने वाले दिनों में बिहार में कई योजनाएं लांच होगी जिससे बिहार में जाम की स्थिति नहीं रहेगी। केंद्र सरकार से भी लगातार NH लाया जा रहा जिसका निर्माण लगातार दिख रहा है।