नवराष्ट्र मीडिया न्यूज़
पटना/नालंदा । श्रवण कुमार, मंत्री ग्रामीण विकास, बिहार द्वारा आज नालन्दा विधान सभा क्षेत्र अन्तर्गत बेन प्रखण्ड के खैरा ग्राम पंचायत अवस्थित विभिन्न गाँव /टोला में कई विकास योजनाओं को शिलान्यास एवं उद्घाटन किया गया। माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार ने मुख्यमंत्री स्थानीय विकास योजना अन्तर्गत अनुसंशित एवं निर्मित तथा स्थानीय प्रखण्ड प्रमुख एवं मुखिया द्वारा अनुसंशित कई विकास योजनाओं यथा – क्रम संख्या, ग्राम पंचायत, ग्राम/टोला, स्थल का नाम, प्राक्कलित राशि, (1) खैरा खैरा दुमोहनी खैरा दुमोहनी से नदी तक पईन खुदाई कार्य (गढ़वा पर होते हुए) 21 लाख, (2) खैरा खैरा दुमोहनी खैरा दुमोहनी से बुढ़वा आहर तक पईन खुदाई कार्य 06 लाख, (3) खैरा खैरा दलित टोला दलित टोला में समुदायक भवन 06 लाख 50 हजार, (4) खैरा खैरा गाँव डोमन यादव के घर से कुम्हार टोली तक पी.सी.सी. कार्य 3 लाख 82 हजार, (5) खैरा खैरा गाँव सुरेश पडित के घर से हृदय सिंह एवं बालेश्वर पंडित के घर होते राम जी यादव के घर तक 04 लाख 51 हजार (6) खैरा खैरा गाँव संतोष कुमार सिंह के घर से पंचायत भवन होते हीरामन चैहान के घर मिट्टी भराई एवं पेवर ब्लॉक का कार्य 01 लाख 82 हजार को जनता को समर्पित किया ।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बिहार की सरकार जनता के विकास एवं राज्य की प्रगति के लिए कृत संकल्पित है। सरकार लगातार अपनी विकास योजनाओं के संबंध में नये नये कार्यक्रमों हेतु राशि की स्वीकृति देकर निर्माण कार्य पूर्ण कराती है तथा जनता के कल्याण, सुविधा, विकास एवं उन्नति के लिए दिन रात श्रम कर रही है।
इस अवसर पर श्रीमती रीना यादव माननीय सदस्य बिहार विधान परिषद, श्री राजेन्द्र प्रसाद वरिष्ठ नेता जनता दल यूनाईटेड, श्रीमती रंजू देवी प्रखण्ड प्रमुख बेन, श्री अरविन्द पटेल जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष बेन ने भी अपने विचार व्यक्त किये। साथ हीं इस अवसर पर कई पंचायत के मुखिया, मुखिया प्रतिनिधि, पूर्व मुखिया एवं स्थानीय कार्यकर्ता यथा श्री लक्ष्मण प्रसाद प्रमुख प्रतिनिधि बेन, श्रीमती पून्नी देवी मुखिया खैरा पंचायत, कारू ताँती मुखिया सुजित पासवान, जितेन्द्र कुमार, अविनाश कुमार, नीरज कुमार, टुनटुन सिंह, शशि सिंह, चुलबुल केवट, सुनील मांझी, अखिलेश पंडित, श्याम देव रविदास, मो0 कलीम एवं अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।