vijay shankar
पटना। जदयू के पूर्व विधान पार्षद एवं प्रदेश प्रवक्ता डॉ रणवीर नंदन ने कहा कि देश के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने देश में शिक्षा के विकास के लिए बहुत काम किया और युवाओं को उनके विचार को अनुसरण करना चाहिए। डॉक्टर नंदन स्थानीय नृत्य कला मंदिर सभागार में मैक्सवेल इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में आयोजित शिक्षक दिवस समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के उपराष्ट्रपति एवं राष्ट्रपति रहे हैं, जब लोग उनका जन्मदिन मनाने लगे तब उन्होंने कहा कि मेरा जन्मदिन मनाने से क्या फायदा । इस दिवस को शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाए । उसके बाद से 5 सितंबर 1962 से यह दिवस शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।
डॉक्टर नंदन ने कहा कि विद्या विनय देती है तब इंसान को सब कुछ मिल जाता है , चरित्र मजबूत तब होता है जब मानव में विनय आता है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सर्वपल्ली राधाकृष्णन के विचारों पर चलते हुए प्रदेश में शिक्षा के विकास पर विशेष जोर दे रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने कार्यकाल में साइकिल योजना, पोशाक योजना, स्कूलों का भवन बनवाकर बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों की बहाली कर सहित अनेक कार्य कर प्रदेश में शिक्षा के स्तर को सुदृढ़ किया है।
इस मौके पर संस्थान के निदेशक मनीष मेहता ने कहा कि उनका संस्थान बच्चों के अंदर मानवीय मूल्यों को बढ़ाने का काम कर रहा है ताकि वे शिक्षित होकर एक अच्छा नागरिक बन सकें। इस मौके पर पटना विश्वविद्यालय विधि संकाय के अध्यक्ष योगेंद्र वर्मा , संस्थान के शिक्षक अभिषेक कुमार , आनंद कुमार शोएब अंजुम , माधव कुमार ,अविनाश कुमार, सुमन कुमार, रोहित कुमार सहित कई शिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन स्मृति राज ने किया। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति से वहां बैठे लोगों का मन मोहा।