बिहार राज्य ग्रैपलिंग कुश्ती का समाजसेवी -सह- बिहार ग्रैपलिंग कुश्ती संघ के अध्यक्ष किशलय किशोर ने किया उद्घाटन

विजय शंकर

पटना। बिहार ग्रैपलिंग कुश्ती संघ के तत्वावधान में चौथी बिहार राज्य कैडेट, सब जूनियर, जूनियर, सीनियर ग्रैपलिंग कुश्ती चैंपियनशिप आज से गुलाबबाग राधाकृष्ण मंदिर बाढ़ ( पटना ) में शुरू हुआ। जिसमें बिहार के विभिन्न जिलों के सैकड़ों पुरूष/महिला एवं बालक/बालिका खिलाड़ी सहभागिता कर रहें हैं। पुरूष वर्ग के 74 किलोग्राम वजन वर्ग के उदघाटन मुकाबले में सचिन ( पटना ) ने विवेक ( खगड़िया ) को 7-5 अंकों से व महिला वर्ग के 42 किलोग्राम वजन में सुमन कुमारी ( वैशाली ) ने लता खातून ( पूर्वी चम्पारण को 5-4 अंकों से, 46 किलोग्राम में माही ( पटना ) ने प्रियंका ( खगड़िया ) को 8-6 अंकों से, व पुरूष में 62 किलोग्राम वजन वर्ग में रौशन कुमार ( पूर्वी चम्पारण ) ने प्रिंस कुमार ( वैशाली ) को 6-4 अंकों से पराजित कर दूसरे चक्र में प्रवेश किये।
इससे पूर्व दो दिवसीय इस राज्य चैंपियनशिप का विधिवत उदघाटन मुख्य अतिथि समाजसेवी -सह- बिहार ग्रैपलिंग कुश्ती संघ के अध्यक्ष किशलय किशोर, संघ के संरक्षक-सह-सोनपुर नगर परिषद के पूर्व सभापति विनोद सिंह सम्राट, आयोजन अध्यक्ष -सह-समाजसेवी कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया एवं बिहार ग्रैपलिंग कुश्ती संघ के महासचिव गौरी शंकर ने फीता काटकर,दीप प्रज्वलित व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। बिहार ग्रैपलिंग कुश्ती संघ के अध्यक्ष किशलय किशोर ने खिलाड़ियों व खेलप्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रैपलिंग कुश्ती को खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोकप्रिय बनाने योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। ग्रैपलिंग कुश्ती के पहलवानों को आवश्यक सारी सुविधाएं मुहैया कराई जायेगी। आनेवाले दिनों में ग्रैपलिंग कुश्ती एशियाड व ओलंपिक खेलों का हिस्सा बनेगा। आयोजन अध्यक्ष लल्लू मुखिया ने कहा कि ग्रैपलिंग कुश्ती के खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। आयोजन में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होने दिया जायेगा। इस अवसर पर जिला संघ के उपाध्यक्ष रामानुज सिंह पहलवान, सचिव सतीश कुमार, तकनीकी निदेशक, दीपक सिंह कश्यप, रवि रंजन कुमार, विनोद कुमार जायसवाल, रणवीर यादव, पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र यादव, मनीष कुमार सिंह,तकनीकी पदाधकारी रवीश कुमार,वीरेश कुमार,विनोद कुमार धोनी, उपप्रमुख बाढ़ ललन प्रसाद, अधिवक्ता नवल यादव सहित अनेक खेलप्रेमी उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *