हिंदू धर्म का प्रमाण पत्र बांटने वाले लालू प्रसाद यादव दें जवाबः नीरज कुमार
नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटों तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव ने अपने सगे चाचा महावीर यादव के निधन के बाद भी अपने बाल नहीं मुंडवाए, जबकि लालू प्रसाद के दोनों बेटे उनकी शव यात्रा में शामिल थे? क्या राजद अध्यक्ष के दोनों बेटे हिंदू नहीं हैं?
ये अहम सवाल जद(यू0) के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता और विधानपार्षद श्री नीरज कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से पूछा है। उन्होंने लालू प्रसाद यादव से सवाल पूछते हुए कहा कि वो हिंदू धर्म का प्रमाण पत्र बांटते हैं, लेकिन पहले वो ये तय करें कि वो हिंदू हैं या नहीं?
उन्होंने कहा कि 26 मार्च 2021 को लालू प्रसाद यादव के सगे बड़े भाई महावीर यादव का निधन हो गया था। उनके निधन के बाद लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव महावीर यादव के शव यात्रा में शामिल हुए थे, उनके निधन के बाद सामाजिक मान्यताओं के मुताबिक तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव को अपने बाल मुंडवाने चाहिए थे, लेकिन संलग्न प्रमाणों में देखा गया कि दोनों लोगों ने क्रमशः 14 दिन और 16 बाद भी अपने बाल नहीं मुंडवाए। लालू प्रसाद यादव को अब उनके दोनों बेटे हिंदू हैं या नहीं इसका प्रमाण पत्र बांटना चाहिए।
इस दौरान पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता ने लालू प्रसाद यादव से कुछ अहम सवाल भी पूछेः
1. लालू प्रसाद यादव ये बताएं कि क्या दिवंगत महावीर यादव उनके बड़े भाई नहीं थे?
2. अगर महावीर यादव, लालू प्रसाद यादव के बड़े भाई थे तो फिर दिवंगत महावीर यादव के यात्रा संस्कार में शामिल होकर भी लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटों ने बाल क्यों नहीं बनवाए?
3. अगर उनके परिवार में बाल बनवाने की परंपरा नहीं है तो फिर लालू प्रसाद यादव कैसे हिंदू हैं?
4. अगर ये माना जाए कि आप हिंदू नहीं हैं तो फिर तेजस्वी यादव ने तिरुपति जाकर कैसे अपना मुंडन संस्कार करा लिया?
जद(यू0) मुख्य प्रदेश प्रवक्ता ने लालू प्रसाद यादव से सवाल पूछते हुए कहा कि एक तरफ तो वो हिंदू धर्म का प्रमाण बांटते हैं, लेकिन उनके घर में ही हिंदू धर्म की परंपराओं का मखौल उड़ाया जाता है। ऐसे में उन्हें किसी पर उंगली उठाने से पहले इन गंभीर सवालों का जवाब देना चाहिए।