विजय शंकर
पटना ; राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तुलना अमेरिकन गर्लफ्रेंड से किये जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
राजद प्रवक्ता ने भाजपा नेता द्वारा दिए गए इस बयान को बिहार का अपमान बताते हुए भाजपा से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं और एक मुख्यमंत्री के खिलाफ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी सभी बिहार वासीयों के लिए मर्माहत करने वाली है। किसी जिम्मेदार पद पर बैठे हुए व्यक्ति से किसी राज्य के मुख्यमंत्री पर यैसी टिप्पणी की अपेक्षा नहीं की जा सकती है। यह भाजपा का संस्कार भले हीं हो पर भारतीय संस्कार यैसी टिप्पणी का इजाजत नहीं देता है। बिहार में सत्ता छीन जाने से भाजपा इस कदर बौखला गई है कि वह शब्दों की मर्यादा भी भूल चुकी है।