विजय शंकर
पटना।बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा है कि भाजपा किसी भी वक्त जदयू के साथ बिहार में भी विश्वासघात कर सकती है।इसलिए जदयू के भविष्य को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह को हमेशा सावधान रहने की आवश्यकता है।कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा है कि अरुणाचल प्रदेश की तरह बिहार में भी भाजपा जदयू को निगलने के लिए अपना कद बढ़ा रही है।कल हुए आईएएस-आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर पोस्टिंग में भी भाजपा की रणनीति का साफ़ प्रभाव देखा जा सकता है।कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा है कि अरुणाचल प्रदेश में जदयू को विश्वासघात करने के बाद भाजपा के किसी बड़े नेता ने अभी तक बिहार में जदयू के संदर्भ में इस प्रकार की कोई टिप्पणी नहीं की। मकसद साफ है भाजपा जल्द बिहार में भी जदयू के साथ अरुणाचल प्रदेश को दोहराने वाली है।कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह,भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव इनमें से किसी ने भी अभी तक यह नहीं कहा है कि भाजपा बिहार में जदयू को तोड़ने का प्रयास नहीं करेगी।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा है कि जदयू के अधिकांश नेता यह अच्छी तरह समझ रहे हैं कि भाजपा बिहार में उनके साथ क्या करने वाली है।मगर फिलहाल बेबस होकर सिर्फ तमाशा देख रहे हैं।कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा है कि जदयू अगर कबूतर की तरह अपनी आंखें बंद भी किए रहेगी।तो भाजपा अपनी बिल्ली वाली आदत छोड़ने से रही।